Nipah Virus: काबू में 'निपाह', 3 दिन में नहीं आया कोई नया मामला, केरल सरकार ने दिया लेटेस्ट अपडेट
केरल सरकार ने बताया कि 16 सितंबर के बाद से राज्य में निपाह वायरस का कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. इसके साथ ही 61 लोग जिनका सैंपल लिया गया था, उनमें भी वायरस कन्फर्म नहीं हुआ है.
Nipah Virus In Kerala: केरल में निपाह वायरस के खौफ में जी रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. केरल सरकार का कहना है कि 61 लोगों का सैंपल रिजल्ट नेगेटिव आया है और इसी के साथ कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया. निपाह का आखिरी केस 15 सितंबर को दर्ज किया गया था और उसके बाद से कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
सेकंड वेव की संभावना कम
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 16 सितंबर के बाद से निपाह का कोई नया केस रिपोर्ट नहीं किया गया है, ऐसे में कहा जा सकता है कि इस वायरस की सेकंड वेव आने की संभावना कम है, लेकिन पक्की रिपोर्ट के लिए अभी इंतजार करना होगा. तब तक सेंट्रल टीम्स सर्वे के लिए आवास स्थानों पर मौजूद रहेंगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
चमगादड़ों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 15 सितंबर के बाद से निपाह वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है और अभी स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि 36 चमगादड़ों के सैंपल पुणे के National Institute of Virology (NIV) में टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं ताकी मैमल में इनकी उपस्थिति पता चल सके.
बरतनी होगी सावधानी
हालात के देखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी, हालांकि स्थिति में सुधार है लेकिन गाइडलाइन का पालन करना होगा. मंत्री का कहना है कि वायरस का इनक्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का होता है और गाइडलाइन के मुताबिक पॉजिटिव केस आने की अवधी 42 दिनों की है. बता दें कि लास्ट पॉजिटिव केस से 42 दिनों के दोहरे इनक्यूबेशन पीरियड को वो पीरियड माना जाता है जिसके दौरान सावधानी बरतना बेहद जरुरी होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:22 PM IST