National Parents Day 2023: मां-पापा से दूर हैं तो इस खास मौके पर सुबह-सुबह भेजें ये खूबसूरत मैसेज और कहें शुक्रिया
National Parents Day 2023 Wishes: हर साल जुलाई के महीने के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे मनाया जाता है. ये दिन माता पिता के निस्वार्थ प्रेम, समर्पण, बलिदान के लिए शुक्रिया कहने का दिन है.
Freepik Image
Freepik Image
Happy Parents Day 2023: संसार में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है. मां-बाप बच्चे के जीवन में उसकी ढाल बनकर रहते हैं, जो उस पर किसी तरह की मुसीबत का साया पड़ने नहीं देते. खुद हर परेशानी उठाने को तैयार रहते हैं, लेकिन अपनी ओर से बच्चे के सुख में कमी नहीं आने देते. हर साल जुलाई के महीने के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे (National Parents Day) मनाया जाता है. इस साल पैरेंट्स डे 23 जुलाई को मनाया जाएगा. ये दिन माता पिता के निस्वार्थ प्रेम, समर्पण, बलिदान के लिए शुक्रिया कहने का दिन है. अगर आप इस मौके पर अपने मां-बाप से दूर हैं, तो इस मौके पर उन्हें ये खूबसूरत संदेश भेजकर शुक्रिया कह सकते हैं.
Parents Day Messages and Quotes
अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,
मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,
जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,
वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है.
Happy Parent’s Day 2023
बसे पहले मात-पिता का हर वंदन,
उसके बाद गुरुकृपा का अवलंबन,
जिसने ये उपहार दिए उस ईश्वर को बारंबार अभिनंदन.
पैरेंट्स डे की शुभकामनाएं मां-पापा
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
पिता को आज मेरे हाथ की ज़रूरत है,
मेरी मां को मेरे साथ की ज़रूरत है,
उन्हें तन्हा बूढ़ा या बेकार क्यों समझे,
ताउम्र हमें उनके आशीर्वाद की ज़रूरत है.
Happy Parents Day 2023
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे माता-पिता,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है
Happy Parents Day 2023
सूर्य पिता जीवन उजियारा,
मां चंदा ममता की धारा जैसे बरसे नूर खुदा का,
हमें मिला ये दिव्य सहारा,
पैरेंट्स डे की शुभकामनाएं
माता-पिता जब तक हमारे साथ होते हैं,
तब तक किसी भी मुसीबत से लड़ना
हमारे लिए सबसे आसान होता है
अपने माता-पिता का हाथ पकड़कर रखिए,
यकीन मानिए किसी के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी
हमारा जीवन संवारने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मां-पापा
नहीं अकेला आया हूं, मेरे साथ खुदा भी है,
माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है,
जननी जनक के चरणों में जन्नत पायी है हमने,
उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है.
हैप्पी पैरेंट्स डे मम्मी-पापा.
क्यों ना हो मेरी जिंदगी आज इतनी खूबसूरत,
मेरे मां-बाप ने इसे अपने हाथों से जो बनाया है
Happy Parents Day 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:38 PM IST