Met Gala 2024: दुनिया के मशहूर इवेंट्स में से एक है मेट गाला, कैसे हुई शुरुआत, भारत के लोग यहां देख सकते हैं प्रसारण?
मेट गाला फैशन की दुनिया का बहुत मशहूर शो है. हर साल मेट गाला इवेंट के रेड कारपेट में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सितारे पहुंचते हैं. भारत के भी तमाम स्टार्स अब इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं. इस साल आलिया भट्ट दूसरी बार इवेंट में शामिल हुई हैं.
Pic Credit- Vogue
Pic Credit- Vogue
Met Gala 2024: सोशल मीडिया पर इस समय 'मेट गाला 2024' की चर्चा है. ये फैशन की दुनिया के मशहूर इवेंन्ट में से एक है. हर साल ये शो मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के तौर पर आयोजित किया जाता है. इस साल शो का आयोजन 6 मई सोमवार को हुआ था, लेकिन भारत के लोग इस शो को आज यानी 7 मई को देख सकते हैं.
बता दें कि मेट गाला इवेंट के रेड कारपेट में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सितारे पहुंचते हैं. भारत के भी तमाम स्टार्स अब इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं. फैशन से जुड़े इस शो की हर साल एक थीम निर्धारित की जाती है. थीम के हिसाब से इवेंट में शामिल होने वाले स्टार्स तरह-तरह के कॉस्ट्यूम्स में अपना जलवा दिखाते हैं. इस साल की थीम 'The Garden of Time' थी.
कैसे हुई इवेंट की शुरुआत
मेट गाला शो हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है. ये न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के सपोर्ट के लिए एक चैरिटेबल फैशन शो है. इसकी शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट सपर के रूप में शुरू हुई थी. लेकिन आज ये दुनियाभर में मशहूर है. इस इवेंट में दुनियाभर के सेलेब्स शामिल होते हैं. इस दौरान सेलेब्स के अनोखे और अनूठे फैशन भी देखने को मिलते हैं.
भारत में कब और कहां देखें प्रसारण
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि मेट गाला का कोई सीधा प्रसारण नहीं होता है, इसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत वोग के चैनल्स पर देखा जा सकता है क्योंकि हर साल इस शो को फैशन मैग्जीन वोग आयोजित करती है. भारतीय समय अनुसार इस शो को 7 मई को दोपहर 3.30 बजे देखा जा सकता है.
दूसरी बार आलिया ने बिखेरा जलवा
मेट गाला बेशक विदेशी इवेंट है, लेकिन भारतीय स्टार्स की भी हर दिन इसमें दिलचस्पी बढ़ रही है. साल 2017 में भारत की ओर से पहली बार प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में डेब्यू किया था. बीते साल 2023 में आलिया भट्ट ने इस शो में डेब्यू किया था. इस साल वो फिर से इस शो का हिस्सा बनी हैं. दूसरी बार मेट गाला में पहुंची आलिया भट्ट ने सब्यसाची की साड़ी से अपने लुक का जलवा बिखेरा.
09:21 AM IST