March 2023 Festival List: होली, चैत्र नवरात्रि से लेकर रमजान तक, मार्च में आएंगे ये खास त्योहार, नोट कर लीजिए डेट
मार्च का महीना त्योहारों का महीना है. हिंदू धर्म से जुड़े बड़े त्योहार इसी महीने में हैं, साथ ही रमजान की शुरुआत भी मार्च के महीने से ही होगी. यहां जानें कि दिन पड़ेगा कौन सा त्योहार.
Source- Zee News
Source- Zee News
Festivals in March 2023: आज से मार्च का महीना शुरू हो गया है. मार्च का महीना त्योहार के लिहाज से बहुत खास माना जाता है क्योंकि इस महीने में होली जैसा बड़ा त्योहार आता है. साथ ही इस महीने में रंगभरी एकादशी, रंगपंचमी, बसोड़ा से लेकर नवरात्रि तक के त्योहार आते हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इसके अलावा मुस्लिमों का पाक महीना रमजान भी इसी मार्च से शुरू होगा. किस तिथि पर कौन सा त्योहार पड़ेगा, अभी से नोट कर लीजिए तारीख, ताकि बाद में नहीं हो कोई कन्फ्यूजन.
त्योहारों की लिस्ट
3 मार्च 2023- आमलकी एकादशी
6 मार्च 2023- फाल्गुन चौमासी चौदस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
7 मार्च 2023- छोटी होली, होलिका दहन
8 मार्च 2023- चैत्र मास आरंभ, होली धुलंडी
9 मार्च 2023- भाई दूज
11 मार्च 2023- संकष्टी चतुर्थी
12 मार्च 2023- रंग पंचमी
14 मार्च 2023- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
19 मार्च 2023- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
20 मार्च 2023- मासिक शिवरात्रि
21 मार्च 2023- चैत्र अमावस्या
22 मार्च 2023- चैत्र नवरात्रि आरंभ, गुड़ी पड़वा
24 मार्च 2023- गौरी पूजा, मत्स्य जयंती, गणगौर, रमजान आरंभ
25 मार्च 2023- विनायक चतुर्थी
26 मार्च 2023- स्कंद षष्ठी
29 मार्च 2023- दुर्गा अष्टमी
30 मार्च 2023- राम नवमी
ये त्योहार हैं बेहद खास
रंगभरी एकादशी
होली से पहले पड़ने वाली एकादशी को बहुत खास माना जाता है. इसे रंगपंचमी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा होती है. साथ ही महादेव और माता पार्वती की पूजा होती है.
होली
होली का त्योहार हिंदुओं का बड़ा त्योहार माना जाता है. सालभर लोग इस त्योहार का इंतजार करते हैं. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, उसके बाद रंगों की होली खेली जाती है.
भाई दूज
भाई दूज साल में दो बार आता है, एक दीपावली के बाद और दूसरा होली के बाद. ये भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहन भाई के माथे पर तिलक करके उसकी लंबी उम्र की कामना करती है.
रंग पंचमी
इसे देवताओं की होली कहा जाता है. ये चैत्र मास की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इंदौर में रंगपंचमी के दिन ही होली खेली जाती है. दूर-दूर से लोग रंगपंचमी का भव्य नजारा देखने के लिए इंदौर पहुंचते हैं.
बसोड़ा
होली के बाद अष्टमी तिथि को बसोड़ा का पर्व मनाया जाता है. इसे शीतला अष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन माता शीतला का पूजन किया जाता है और उन्हें बासा भोजन अर्पित किया जाता है.
चैत्र नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा की जाती है, साथ ही इसका समापन राम नवमी के साथ होता है.
रमजान
मार्च के महीने में ही रमजान की शुरुआत होगी. इसे इस्लाम का बहुत पाक महीना माना गया है. रमजान के महीने में मुस्लिम धर्म को मानने वाले व्रत रखते हैं. करीब एक माह रोजे रखने के बाद ईद मनाई जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:18 AM IST