Makar Sankranti (Khichdi) 2024 Wishes: मकर संक्रान्ति के त्योहार पर इन संदेशों के साथ करीबियों को भेजें शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2024 Messages: मकर संक्रान्ति का पर्व देश के तमाम हिस्सों में खिचड़ी, पोंगल, उत्तरायण और काइट फेस्टिवल जैसे नामों से जाना जाता है. इस दिन को बहुत शुभ माना गया है. अगर आप इस दिन अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए कुछ मैसेज भेज सकते हैं.
Makar Sankranti, Khichdi, Uttarayan, Pongal, Kite Festival 2024 Wishes in Hindi: मकर संक्रान्ति के पर्व को देश के तमाम हिस्सों में खिचड़ी, पोंगल, उत्तरायण और काइट फेस्टिवल जैसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब ये त्योहार मनाया जाता है. आमतौर पर इसे 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस साल सूर्य 14 जनवरी की आधी रात को मकर राशि में प्रवेश करेंगे, ऐसे में इस पर्व को 15 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा.
मकर संक्रान्ति के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और उत्तर दिशा की ओर गमन करने लगते हैं. इस दिन को बेहद शुभ दिन माना गया है. गुजरात, राजस्थान आदि तमाम जगहों पर इस दिन पतंग उड़ाने का चलन है, इसलिए इस त्योहार को काइट फेस्टिवल भी कहा जाता है. वहीं यूपी में इस पर्व पर खिचड़ी खाने और दान करने का चलन है, इसलिए इस पर्व को खिचड़ी के नाम से जाना जाता है. इस शुभ मौके पर अगर आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
1- गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
2- पोंगल का पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार.
मुबारक हो आपको पोंगल का त्योहार.
3- सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
Happy Kite Festival 2024
4- तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको खिचड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
5- पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.
Happy Makar Sankranti 2024
6- पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,
आप हमेशा रहें मेरे संग.
Happy Makar Sankranti
7- पोंगल के पर्व पर आओ प्रकृति से मिलें,
उम्मीद है मीठे और स्वादिष्ट चावलों के साथ हर दिल खिलें.
मुबारक हो आपको पोंगल का त्योहार!
8- सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
Happy Makar Sankranti 2024
9- खुशियों की आस, गुड़ की मिठास,
हर गम से दूर, अपनों के पास,
रंगीन पतंगों से आसमान सजाएंगे,
एक दूसरे के साथ मकर संक्रांति मनाएंगे
खिचड़ी पर्व की बहुत-बहुत बधाई!
10- उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
सूर्य का उत्तरायण सभी के लिए शुभ हो.
12:19 PM IST