Parliament special session LIVE: देश की नई संसद में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, लोकसभा में सरकार ने रखा प्रस्ताव
Parliament special session LIVE: मई में संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ था और आज 19 सितंबर, 2023 को आधिकारिक तौर पर हमारी संसद नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई है.
03:10 PM IST
- नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई संसद
- लोकसभा और राज्यसभा के होंगे सत्र
- अबसे नई बिल्डिंग में ही बैठेगी देश की संसद
live Updates
Parliament special session LIVE: आज देश के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है. आज देश की संसद बदल गई है. मई में संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ था और आज 19 सितंबर, 2023 को आधिकारिक तौर पर हमारी संसद नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई है, लोकसभा सचिवालय ने इसे लेकर औपचारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी है.
क्यों बुलाई गई है संसद?
सरकार ने 'अमृत काल' के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया है, जो 18 सितंबर से शुरू है. यह विशेष सत्र पांच दिन तक चलेगा. इस सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पहले दिन पुराने भवन में हुई और अब आज से नए संसद भवन में प्रवेश कर लिया गया है, जबकि 20 सितंबर 2023 से नए संसद भवन में की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी. इस विशेष सत्र को बुलाने के पीछे एजेंडा सरकार की ओर से आठ बिलों को पेश और पारित कराना भी है. और सोमवार को कैबिनेट की कई बैठकें चली हैं, जिसके बाद सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आईं कि कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है और इसे आज पेश किया जाएगा. दिन में इसपर स्पष्टता मिलेगी. आप यहां संसद के विशेष सत्र के ताजा अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.
Parliament special session LIVE Updates:
Women Reservation Bill: जश्न चालू
महिला आरक्षण बिल पेश होने पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह जश्न मनाया.
#WATCH हैदराबाद (तेलंगाना): भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश होने पर जश्न मनाया। pic.twitter.com/cLdgFwJhBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा सदन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया. महिला आरक्षण बिल के प्रावधान के मुताबिक, कौन सी सीट महिला के लिए आरक्षित होंगी, यह तय करने के लिए परिसीमन करना होगा. महिला आरक्षण का प्रावधान लागू होने के 15 साल तक के लिए होगा. भारत के संविधान में 128वें संशोधन के जरिए आरक्षण होगा.
आर्टिकल 239AA में संशोधन के जरिए दिल्ली विधानसभा में 33% आरक्षण. आर्टिकल 330A के जरिए SC/ST को आरक्षण
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू.
इसके साथ ही संसद में कई और बिल पेश किए गए और इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पेश
केंद्र सरकार ने नए संसद भवन में पहला बिल पेश किया है, जो महिला आरक्षण बिल है. इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम के तहत पेश किया गया है.
#WATCH नए संसद भवन की लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया। pic.twitter.com/PZolWjYEYH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
Women Reservation Bill: पीएम ने की घोषणा
पीएम ने सदन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम की घोषणा की और बताया कि सोमवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
Parliament Special Session Live: संसद भवन में लोकसभा में कार्यवाही हो रही है. पीएम मोदी इस दौरान सदन को संबोधित कर रहे हैं.
#WATCH नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। pic.twitter.com/N04vmJBW0H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
संसद के नए भवन में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और सांसदों ने कुछ इस तरह प्रवेश किया.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य सांसद नए संसद भवन में प्रवेश करते हुए। pic.twitter.com/67AbxweDcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
New Parliament Building: संसद सदस्य पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जा रहे हैं
#WATCH संसद सदस्य पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जा रहे हैं।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/fq4SbjV44l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
Parliament Live Session: पुरानी संसद पर ऐलान हुआ
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऐलान किया कि पुरानी संसद को संविधान संसद के तौर पर जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि पुरानी संविधान की गरिमा को बनाए रखा जाए.
Parliament Live Session PM Modi Speech: पीएम मोदी का संसद में संबोधन
संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा..."
Parliament Session PM Modi Speech: पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है. अगर हम एक के बाद एक घटनाओं को देखें तो वो सभी इसकी साक्षी रही हैं, भारत के अंदर एक नई चेतना जाग्रत हुई है. एक नई ऊर्जा भरी हुई है. ये चेतना और ऊर्जा करोड़ों लोगों के सपनों को संकल्पों में और फिर उन्हें वास्तविकता में बदल सकती हैं."
#WATCH | Special Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "I had said from Red Fort - Yahi samay hai, sahi samay hai. If we look at the events one after the other, each one of them bears witness that today, India has reawakened with a new consciousness. India is filled with… pic.twitter.com/i3ZFNUvS2y
— ANI (@ANI) September 19, 2023
Parliament special session live updates: सेंट्रल हाल के भीतर की तस्वीरें
Members of Lok Sabha and Rajya Sabha have assembled in the Central Hall of Parliament for a function to commemorate the rich legacy of the Parliament of India and resolve to make Bharat a developed Nation by 2047. pic.twitter.com/sUAuEfTwfQ
— LOK SABHA (@LokSabhaSectt) September 19, 2023
Parliament Live Session: पीएम मोदी सेंट्रल हॉल से कर रहे हैं संबोधित.
Parliament Session Live: संसद की पुरानी बिल्डिंग के सेंट्रल हॉल में शुरू होने वाला है कार्यक्रम