Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कर्नाटक की सत्ता में लौट रही कांग्रेस, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार CM पद के चेहरे
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: रुझानों में कांग्रेस की जीत निश्चित दिख रही है. बहुमत के लिए 113 सीटों का आंकड़ा चाहिए और शाम 4:30 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस को 130 से ऊपर सीटें मिलती दिख रही थीं.
04:54 PM IST
- कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर आ रहे हैं नतीजे
- रुझानों में कांग्रेस को मिल रहा है पूर्ण बहुमत
- सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से निकलेगा सीएम का फॉर्मूला
live Updates
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कर्नाटक में 224 सीटों पर वोट काउंटिंग जारी है. इसमें 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. रुझानों में कांग्रेस की जीत निश्चित दिख रही है. बहुमत के लिए 113 सीटों का आंकड़ा चाहिए और शाम 4:30 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस को 130 से ऊपर सीटें मिलती दिख रही थीं. कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में पांच वादे पूरे किए हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने सीएम पद का फॉर्मूला तय कर लिया है, जिसके तहत सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को ही सीएम बनने का मौका मिल सकता है. रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. साल 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई थी, लेकिन ये गठबंधन सफल नहीं रहा था और सरकार 14 महीनों में गिर गई. फिर बीजेपी सरकार में आ गई थी. बीएस येदियुरप्पा को कुर्सी से हटना पड़ा था और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री बने थे.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक की सियासत- अब तक मिले कुल 23 मुख्यमंत्री, लेकिन 4 ही पूरा कर पाए कार्यकाल
Follow Live Updates for Karnataka Election Results 2023:
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कांग्रेस कर्नाटक में निर्णायक जीत की ओर अग्रसर
दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र किले को लगभग ध्वस्त करके कांग्रेस कर्नाटक में निर्णायक जीत की ओर बढ़ रही है. कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में भाजपा की हार तय नजर आ रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. बोम्मई ने कहा कि भाजपा ‘‘प्रधानमंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के प्रयासों के बावजूद’’ इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है.
इन रुझानों के आने के साथ ही एक बार फिर कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं होने का 38 साल पुराना मिथक कायम रहने की उम्मीद है, जबकि दक्षिण भारत के एकमात्र राज्य से भाजपा सत्ता से बेदखल होती नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को ‘जनता जनार्दन’ की जीत करार देते हुए कहा कि लोगों ने भाजपा के खराब प्रशासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.
(भाषा)
Karnataka election counting live: शाम 4:30 बजे तक के रुझान
बीजेपी- 64
कांग्रेस- 137
जेडीएस- 19
अन्य- 4
Karnataka Election Results: अशोक गहलोत ने बीजेपी पर कसा तंज
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने चुनावी नतीजों पर कहा कि "लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. आगामी सभी विधानसभा चुनावों में- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान, सबमें उनको सबक मिलेगा."
"People will teach them a lesson. In all upcoming elections-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, and Rajasthan, they (BJP) will learn a lesson," says Rajasthan CM & Congress leader Ashok Gehlot as Congress wins #KarnatakaPolls pic.twitter.com/m92lXzfJ4G
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Election Results: सीएम बोम्मई ने ली हार की जिम्मेदारी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे और पार्टी आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेगी. बोम्मई ने कहा, ‘‘चुनाव परिणाम अंतिम चरण में हैं. मैं जनादेश को अत्यंत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं. मैं भाजपा की इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, किसी और की जिम्मेदारी नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी लेता हूं. इस हार का पूरा विश्लेषण करने की आवश्यकता है, क्योंकि इसके कई कारण हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे, खुद को संगठित करेंगे और पार्टी एक बार फिर वापसी करेगी. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और अपनी गलतियों को सुधारते हुए लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संगठनात्मक और प्रशासनिक रूप से सभी आवश्यक तैयारियां करेंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करिश्मा काम नहीं आया, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परिणाम के कई कारण हैं और कोई भी गहन विश्लेषण के बाद ही इसके बारे में बात कर सकता है. (भाषा)
Karnataka Election Results live: स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (भाजपा) चिक्कबल्लापुरा में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर से 10,642 मतों से हारे.
Karnataka Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने चित्तपुर में भाजपा के मणिकांत राठौड़ को 13,640 मतों से हराया.
विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में रखेगी कांग्रेस: सूत्र
कर्नाटक में कांग्रेस के शिविर में जारी जश्न के बीच पार्टी अपने विजयी उम्मीदवारों को शनिवार को ही बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक रिजॉर्ट में शिफ्ट करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की. मतगणना के अब तक मिल रहे रुझानों के अनुसार कांग्रेस राज्य में बहुमत की ओर बढ़ रही है तथा उसका सरकार बनाना तय दिख रहा है. पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल कर चुके या विजयी घोषित अपने सभी उम्मीदवारों को आज रात ही बेंगलुरु के रिजॉर्ट में पहुंचने के लिए कहा है. सूत्रों ने बताया कि पहले पार्टी नेतृत्व पूर्ण बहुमत नहीं आने की स्थिति में विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट में स्थानांतरित करने की सोच रही थी. सूत्रों ने बताया कि अब नेतृत्व स्पष्ट बहुमत के प्रति आश्वस्त है और महाराष्ट्र की घटना के बाद कोई जोखिम नहीं लेते हुए अब विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में रखने की योजना बनाई गई है.
Karnataka Election Results: प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटका, जय कांग्रेस."
कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद। ये आपके मुद्दों की जीत है। ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है। ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है।
कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 13, 2023
Karnataka Election Results: राहुल गांधी बोले- पहली कैबिनेट में पांच वादे पूरे करेंगे
- कर्नाटक में कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई
- गरीब जनता ने ताकत को हराया
- नफरत से नहीं प्रेम से चुनाव लड़े
- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ
- पहली कैबिनेट में पांच वादे पूरे करेंगे.
- हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े
- मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है
#WATCH | "Karnataka mein Nafrat ki bazaar band hui hai, Mohabbat ki dukaan khuli hai": Congress leader Rahul Gandhi on party's thumping victory in #KarnatakaPolls pic.twitter.com/LpkspF1sAz
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Election Results: कांग्रेस के ट्वीट ने खींचा ध्यान
जय बजरंगबली... तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली 💪 pic.twitter.com/44k9F1yzEZ
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
Karnataka Election Results 2023: सीएम पद को लेकर आया बड़ा अपडेट
जानकारी है कि सीएम पद के चेहरे के चुनाव की घोषणा रविवार को विधायक दल की मीटिंग के बाद हो सकती है.
Karnataka Election Results: कांग्रेस की निश्चित दिख रही जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बयान
#WATCH | We won this election under collective leadership and got results, says Congress President Mallikarjun Kharge on the party's resounding victory in Karnataka. pic.twitter.com/6Cl94NKIGc
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka election counting live: 224 सीटों पर आए रुझान
बीजेपी- 65
कांग्रेस- 134
जेडीएस- 21
अन्य- 4
Karnataka election counting live: 224 सीटों पर आए रुझान
बीजेपी- 65
कांग्रेस- 133
जेडीएस- 22
अन्य- 4
Karnataka election Result Live: उत्तर कर्नाटक में बीजेपी पीछे, मजबूत गढ़ में कमजोर हुई साख
उत्तर कर्नाटक के लिंगायत समुदाय के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टर अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हुबली-मध्य धारवाड़ से पीछे चल रहे हैं. हालांकि भाजपा अपने शीर्ष नेताओं के कांग्रेस के पक्ष में आने से उत्तरी कर्नाटक में अपना गढ़ खो रही है. शेट्टर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-मध्य धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से छह बार के विधायक हैं. हुबली दक्षिण भारत में जनसंघ के लिए पहली सीट है, जगदीश शेट्टर के चाचा सदाशिव शेट्टार ने 1968 में पहली बार यह सीट जीती थी. जगदीश शेट्टर के पिता शिवप्पा शेट्टर, जो हुबली के मेयर थे, दक्षिण भारत में जनसंघ के पहले मेयर थे.
हुबली-मध्य धारवाड़ एक मजबूत भाजपा, आरएसएस का गढ़ है और इस क्षेत्र में पार्टी को अस्थिर करना मुश्किल है. बेलागवी जिले के अथानी निर्वाचन क्षेत्र में कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी हालांकि आगे चल रहे हैं. भगवा पार्टी द्वारा उन्हें सीट देने से इनकार करने के बाद सावदी ने भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बेलगावी, उत्तर कन्नड़, गडग, हावेरी, बागलकोट, विजयपुरा, धारवाड़ की कई अन्य सीटों पर शेट्टर प्रभाव कांग्रेस के लिए काम करता दिख रहा है और इनमें से कई सीटों पर भाजपा कांग्रेस से पीछे चल रही है.
(एजेंसी से इनपुट)