Jagannath Rath Yatra 2023 Live: जय जगन्नाथ के साथ निकली पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, लाखों श्रद्धालु जुलूस में हुए शामिल
08:51 PM IST
- आज से जगन्नाथ यात्रा शुरू.
- भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा मौसी के घर जाएंगे.
- दशमी के दिन होगी वापसी.
live Updates
Jagannath Rath Yatra आज 20 जून से शुरू हो रही है. ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ ओडिशा के पुरी में अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर के लिए यात्रा पर निकलेंगे. दस दिन की इस यात्रा को जगन्नाथ यात्रा कहा जाता है. सुबह से ही पूजा और रथयात्रा के लिए जरूरी विधान शुरू हो गए हैं. रस्मों का सिलसिला जारी है. पहांडी के बाद देवताओं का जुलूस निकाला गया. 'छेरा पन्हारा' (सोने की झाड़ू से रथों की सफाई) की रस्म दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी.
Follow Live Update for Jagannath Yatra
भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों को रथ पर बिठाकर उनके वैकल्पिक निवास ले जाया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालु जुलूस में शामिल होने, प्रार्थना करने और देखने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान पूरा शहर 'जय जगन्नाथ' और 'हरिबोल' के नारों से गूंजा.
ମହାପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ନନ୍ଦିଘୋଷ ରଥ ଟଣା ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିବାର କିଛି ଅପୂର୍ବ ଦୃଶ୍ୟ ।
Some beautiful images of 'Nandighosha' chariot pulling of 'Mahaprabhu Shree Jagannath'.#JayJagannatha#RathaYatra2023 pic.twitter.com/Y7vuhlfpi8— Shree Jagannatha Temple, Puri (@JagannathaDhaam) June 20, 2023ବଡ଼ଠାକୁର ଶ୍ରୀ ବଳଭଦ୍ରଙ୍କ ତାଳଧ୍ବଜ ରଥ ଟଣା ର କିଛି ଦୃଶ୍ୟ ।
— Shree Jagannatha Temple, Puri (@JagannathaDhaam) June 20, 2023
Taladhwaja Ratha pulling of Badathakura Shree Balabhadra.#RathaYatra2023#JayJagannatha pic.twitter.com/cKFTkk10EP
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के करीब 45 फीट लंबे लकड़ी के रथों को खींचा. इस यात्रा में करीब एक लाख से ज्यादा भक्तों के जुटने का अनुमान है.
भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों को रथ पर बिठाकर उनके वैकल्पिक निवास ले जाया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालु जुलूस में शामिल होने, प्रार्थना करने और देखने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान पूरा शहर 'जय जगन्नाथ' और 'हरिबोल' के नारों से गूंजा. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के करीब 45 फीट लंबे लकड़ी के रथों को खींचा. इस यात्रा में करीब एक लाख से ज्यादा भक्तों के जुटने का अनुमान है.
Rath Yatra 2023: रथ यात्रा से पहले गजपति महाराज ने पूरी की छेरा पहरा रस्म
पुरी के गजपति महाराजा दिव्य सिंह देब ने भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के रथों को खींचे जाने से पहले से छेरा पहरा रस्म पूरी की. उन्होंने सोने की झाड़ू का इस्तेमाल करके रथों के फर्श को साफ किया. इस दौरान पुजारियों ने फूल छिड़के और सुगंधित पानी छिड़का.
ଶ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ଗଜପତି ମହାରାଜଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ରଥ ମାନଙ୍କର ଛେରା ପହଁରା ନୀତି ।
Chhera Pahanra ritual of the chariots performed by Shri Shri Gajapati Maharaj.#RathaYatra2023#JayJagannatha#ChheraPahanra pic.twitter.com/Qa7Q70UMPl
— Shree Jagannatha Temple, Puri (@JagannathaDhaam) June 20, 2023
Jagannath Rath Yatra Live: जगद्गुरु शंकराचार्य ने रथ पर किए महाप्रभु के दर्शन
पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अपने शिष्यों के साथ रथ में भगवान बलराम, देवी सुभद्रा और जगन्नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
ଜଗଦଗୁରୁ ଶଙ୍କରାଚାର୍ଯ୍ୟ ରଥରେ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ଦର୍ଶନ କରିଛନ୍ତି ।
Jagadguru Shankaracharya did the Darshan of Mahaprabhu on the Chariots.#JayJagannatha#RathaKhala2023 pic.twitter.com/fKN8GWwpL6
— Shree Jagannatha Temple Office, Puri (@SJTA_Puri) June 20, 2023
Odisha Rath Yatra 2023: बड़ी संख्या में भक्त हुए रथ यात्रा में शामिल
जगन्नाथ रथ यात्रा की दुनियाभर में मान्यता है. साल 2023 की रथ यात्रा को देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुरी में एकत्रित हुए हैं.
#WATCH पुरी (ओडिशा): जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 को देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुरी में एकत्रित हुए। #JagannathRathYatra pic.twitter.com/B2ioD3Gchm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
Jagannath Yatra 2023: पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने की 'पहिंद विधि' रस्म
आज सिर्फ पुरी में नहीं, बल्कि देश के तमाम हिस्सों में रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में रथयात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने इस मौके पर 'पहिंद विधि' रस्म पूरी की.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee takes part in #RathYatra in Kolkata and performs 'Pahind Vidhi' on the occasion. pic.twitter.com/vhECfQ2100
— ANI (@ANI) June 20, 2023
Puri Rath Yatra 2023: ओडिशा में रथ यात्रा से जुड़ी रस्में जारी हैं
पुरी में रथ यात्रा से जुड़ी तमाम रस्में जारी हैं. पहांडी के बाद देवताओं का जुलूस निकाला गया. 'छेरा पन्हारा' (सोने की झाड़ू से रथों की सफाई) की दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद शाम 4 बजे रथ यात्रा शुरू होगी.
Puri Rath Yatra 2023: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पहांडी बीजे की रस्म शुरू
बलरामजी के रथ ‘तालध्वज ’ देवी सुभद्रा के रथ ‘दर्पदलन’ और भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए ‘नंदीघोष’ के लिए पहांडी बीजे की रस्म शुरू हो गई है.
ମହାପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କର ନନ୍ଦିଘୋଷ ରଥକୁ ପହଣ୍ଡି ବିଜେ ।
'Pahandi Bije' of 'Mahaprabhu Shree Jagannatha' to 'Nandighosha Ratha'.#RathaYatra2023#JayJagannatha#Pahandi pic.twitter.com/BO6eo3ykgR
— Shree Jagannatha Temple, Puri (@JagannathaDhaam) June 20, 2023
Jagannath Temple Interesting Fact: हर 12 साल में बदली जाती हैं भगवान की मूर्तियां
पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर 12 साल में मंदिर की मूर्ति को बदलने की परंपरा है. नई मूर्तियों की स्थापना के समय मंदिर के आसपास अंधेरा कर दिया जाता है. जो पुजारी मूर्ति को बदलने का काम करते हैं उनकी आंखों में पट्टी बंधी होती है और हाथों में कपड़ा लपेट दिया जाता है.
Odisha Rath Yatra 2023: 250 नारियल से पुरी समुद्र तट पर बनाई भगवान जगन्नाथ की रेत कला
सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ की बेहद खूबसूरत आर्ट बनाई है. इस रेत कला में 250 नारियल का उपयोग किया गया है.
Odisha Rath Yatra: Sudarsan Pattnaik uses 250 coconuts in sand art of Lord Jagannath at Puri beach
Read @ANI Story | https://t.co/OpRLxtsD6i#Odisha #RathYatra2023 #SudarsanPattnaik #sandart #jagannathpuri pic.twitter.com/pzWx0V2FvO
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2023
Jagannath Rath Yatra 2023 FREE Live Streaming: कहां देखें सीधा प्रसारण
जगन्नाथ रथ यात्रा का सीधा प्रसारण आज 20 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से किया जा रहा है. डीडी-भारती, डीडी-ओडिया और अन्य दूरदर्शन चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
Rath Yatra in Puri 2023 Live: लाखों की संख्या में जुटे भगवान जगन्नाथ के भक्त
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओडिशा में इकट्ठे हुए हैं. यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
#WATCH | A large number of devotees gather in Odisha's Puri for the #JagannathRathYatra_2023 pic.twitter.com/CzRrc3hZHI
— ANI (@ANI) June 20, 2023
Puri Rath Yatra 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'सभी को रथ यात्रा की बधाई. जैसा कि हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे.'
Rath Yatra greetings to everyone. As we celebrate this sacred occasion, may the divine journey of Lord Jagannath fill our lives with health, happiness and spiritual enrichment. pic.twitter.com/ATvXmW3Yr0
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2023
Jagannath Rath Yatra Significance: ये है रथ यात्रा को लेकर मान्यता
हर साल पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में लाखों भक्त शामिल होते हैं. माना जाता है कि जो लोग भी सच्चे भाव से इस यात्रा में शमिल होते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. उनके कष्ट दूर होते हैं और सौ यज्ञों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.
Happy Jagannath Rath Yatra: मौसी के घर 7 दिनों तक रहेंगे भगवान जगन्नाथ
आज शाम तकरीबन 6 बजे तक भगवान जगन्नाथ के गुंडिचा मंदिर पहुंचने की संभावना है. भगवान अपनी मौसी के घर 7 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवान अपने धाम को वापस लौटेंगे.
Lord Jagannath Rath Yatra in Puri: सबसे आगे बलराम जी का रथ, पीछे जगन्नाथ जी
इस रथ यात्रा में शामिल बलरामजी के रथ को ‘तालध्वज ’ कहते हैं. देवी सुभद्रा के रथ को ‘दर्पदलन’ कहा जाता है और भगवान जगन्नाथ के रथ को ‘नंदीघोष’ या ‘गरुड़ध्वज ’ कहा जाता है. रथ यात्रा के दौरान सबसे आगे चलने वाला रथ बलरामजी का होता है. बीच में सुभद्रा देवी का रथ होता है और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ होते हैं.