Aditya-L1 Mission LIVE: चार चरण पूरे करने के बाद निर्धारित कक्षा में स्थापित हुआ आदित्य यान, पीएम मोदी ने दी बधाई
Aditya L1 Solar Mission launch Live Updates: भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य-L1 आज सूर्य यात्रा के लिए निकलेगा. इस मिशन के जरिए भारत सूरज का अध्ययन करेगा. यहां आपको मिलेगी लॉन्चिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट.
02:29 PM IST
- - भारत का पहला सोलर मिशन है आदित्य एल-1.
- - मिशन के जरिए भारत सूरज की स्टडी करेगा.
- - लॉन्चिंग के बाद भारत का अंतरिक्ष यान करीब 4 महीने की यात्रा करेगा.
live Updates
आदित्य-L1 लॉन्च , Aditya L1 Solar Mission Launch Live Updates: चांद के बाद अब इंडिया मांगे सूरज! चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग करने के बाद भारत ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है. अब सूरज से साक्षात्कार की बारी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल-1 (Aditya L1 Solar Mission) आज लॉन्च हो चुका है यानी भारत का स्पेसशिप सूरज से मिलने लिए सफर पर निकल चुका है. इसके साथ ही ये यान चार चरण सफलतापूर्वक पूरे करके निर्धारित कक्षा में भी पहुंच चुका है. भारत के लिए एक बार फिर से ये गौरवांवित कर देने वाला पल है. पृथ्वी से निकलने के बाद आदित्य यान L1 पॉइंट तक 15 लाख किमी की यात्रा को तय करेगा, जिसमें उसे करीब 4 महीने का वक्त लगेगा.
Follow Live Update for Aditya L1 Solar Mission Launch
Aditya-L1 Mission Live: पहली बार अंतरिक्ष में बनेगी वेधशाला- वरिष्ठ इंजीनियर नेहरू तारामंडल
आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण पर नेहरू तारामंडल के वरिष्ठ इंजीनियर ओपी गुप्ता का कहना है कि 'अब तक भारत में सूर्य का अध्ययन करने के लिए केवल पृथ्वी-आधारित वेधशालाओं का उपयोग किया गया है. उदयपुर में एक वेधशाला है. लेकिन यह पहली बार है कि इस मिशन को भेजकर वेधशाला की स्थापना के बाद सूर्य का अध्ययन किया जाएगा. पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15 लाख किमी है, यह महत्वपूर्ण है. इसमें चार महीने लगेंगे और फिर यह अपना काम शुरू करेगा. सात पेलोड विभिन्न क्षेत्रों का विश्लेषण करेंगे.'
#WATCH | On the successful launch of Aditya-L1, OP Gupta, Senior Engineer, Nehru Planetarium says, "Till now only earth-based observatories have been used to study the sun in India. There is an observatory in Udaipur. But this is the first time that after sending this mission and… pic.twitter.com/3fG6rWFz8W
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya L1 की सफल लॉन्चिंग के बीच चंद्रयान को लेकर भी आई बड़ी खुशखबरी
आदित्य एल1 की सफल लॉन्चिंग से पूरे देश में खुशी और जश्न माहौल है. इसी बीच चंद्रयान को लेकर भी एक बड़ी खबर इसरो ने शेयर की है. इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि चंद्रमा के ऊपर प्रज्ञान रोवर 100 मीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है. आगे का सफर फिलहाल जारी है.
Aditya-L1 Mission Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई, जानिए क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'देश को भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य एल1 के सफल प्रक्षेपण पर गर्व और खुशी है. यह अमृत काल के दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.'
Union Home Minister Amit Shah congratulates scientists of ISRO for the successful launch of Aditya L-1.
"The nation is proud and delighted over the successful launch of Aditya L1, India's first solar mission. It is a giant stride towards fulfilling PM Modi's vision of an… pic.twitter.com/w7LyypHsAn
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya-L1 Mission Live: 3 सितंबर को होगी पहली अर्थबाउंड फायरिंग
आदित्य-एल1 ने पावर जेनरेट करना शुरू कर दिया है. सौर पैनल तैनात हैं. इसरो के मुताबिक कक्षा को ऊपर उठाने के लिए पहली अर्थबाउंड फायरिंग 3 सितंबर को लगभग 11:45 बजे की जाएगी.
Aditya-L1 started generating the power.
The solar panels are deployed.The first EarthBound firing to raise the orbit is scheduled for September 3, 2023, around 11:45 Hrs. IST pic.twitter.com/AObqoCUE8I
— ISRO (@isro) September 2, 2023
Aditya-L1 Mission Live: भारत के लिए ये सनशाइन मोमेंट- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आदित्य एल1 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर कहा, 'यह वास्तव में भारत के लिए एक सनशाइन मोमेंट है, पूरी दुनिया ने इसे सांस रोककर देखा. भारतीय वैज्ञानिक दिन और रात कई वर्षों से काम कर रहे थे, कड़ी मेहनत कर रहे थे. लेकिन अब संकेत का क्षण आ गया है, राष्ट्र के प्रति प्रतिज्ञा को पूरा करने का क्षण आ गया है. आदित्य एल1 का सफल प्रक्षेपण, संपूर्ण-विज्ञान और संपूर्ण-राष्ट्र दृष्टिकोण का प्रमाण है जिसे हमने अपनी कार्य संस्कृति में अपनाने की मांग की है.'
#WATCH | Union Minister of State for Science and Technology Dr Jitendra Singh on the successful launch of the Aditya L1 mission says, "While the whole world watched this with bated breath, It is indeed a sunshine moment for India. Indian scientists had been working, toiling day… pic.twitter.com/muFMZ7Suxw
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya-L1 Mission Live: भारतीयों के लिए ऐतिहासिक सूर्य दिवस- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारतीयों के लिए ऐतिहासिक सूर्य दिवस बताया. उन्होंने कहा कि आज, भारत का पहला सौर मिशन, आदित्य-एल1, इसरो द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है. मिशन चंद्रयान-3 और मंगलयान की अपार सफलता के बाद भारत अब सूर्य की ओर बढ़ रहा है.
It is a historic ‘Sun Day’ on Saturday for 1.4 billion Indians. Today, Aditya-L1, India's maiden solar mission has been successfully launched by ISRO.
After the super success of Mission #Chandrayaan3 & #Mangalyaan India is now heading towards the Sun.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 2, 2023
Aditya-L1 Mission Live: अंडाकार कक्षा में स्थापित किया गया है आदित्य एल-1: इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ
आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा, 'आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान को एक अण्डाकार कक्षा में स्थापित किया गया है. मैं पीएसएलवी को इस तरह के अलग काम के लिए और आदित्य एल1 को सही कक्षा में स्थापित करने के लिए बधाई देना चाहता हूं.'
#WATCH | On the successful launch of Aditya L-1, ISRO Chairman S Somanath says, "The Aditya L1 spacecraft has been injected in an elliptical orbit...which is intended very precisely by the PSLV. I want to congratulate the PSLV for such a different mission approach today to put… pic.twitter.com/ZGT8vGt9EI
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya-L1 Mission Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को दी बधाई
आदित्य-एल1 की सफल लॉन्चिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि 'चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा जारी रखी है.भारत के पहले सौर मिशन और आदित्य -एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए हमारे इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई. संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए ब्रह्मांड की बेहतर समझ विकसित करने के लिए हमारे अथक वैज्ञानिक प्रयास जारी रहेंगे.'
After the success of Chandrayaan-3, India continues its space journey.
Congratulations to our scientists and engineers at @isro for the successful launch of India’s first Solar Mission, Aditya -L1.
Our tireless scientific efforts will continue in order to develop better…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2023
Aditya-L1 Mission Live Updates: सैपरेशन हुआ पूरा, निर्धारित कक्षा में पहुंचा आदित्य L1
आदित्य-एल1 ने चौथा चरण भी सफलतापूर्वक किया पूरा. सफलतापूर्वक हुआ सैपरेशन. निर्धारित कक्षा में पहुंचा आदित्य L1. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने इसरो की टीम को दी बधाई.
Aditya-L1 Mission Live Updates: चौथे चरण की प्रक्रिया के लिए प्रज्वलन शुरू
तीन चरण सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद, चौथे चरण का प्रज्वलन शुरू हो चुका है. इसके बाद PSLV-XL रॉकेट आदित्य- L1 को उसके लिए तय किए गए LEO में छोड़ देगा. उसके बाद ये धरती के चारों तरफ 16 दिनों तक पांच ऑर्बिट मैन्यूवर करके सीधे धरती की गुरुत्वाकर्षण वाले क्षेत्र यानी स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस (SOI) से बाहर जाएगा. यहां से आदित्य-L1 को हैलो ऑर्बिट में डाला जाएगा.
Aditya-L1 Mission Live: लॉन्चिंग देखने आए लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
लॉन्चिंग देखने आए लोगों में भी दिखा काफी जोश. जिस समय श्रीहरिकोटा से आदित्य एल-1 को लेकर इसरो के पीएसएलवी रॉकेट के उड़ान भरना शुरू किया, वहां लॉन्चिंग देख रहे लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
#WATCH | Crowd chants 'Bharat Mata Ki Jai' as ISRO's PSLV rocket carrying Aditya L-1 lifts off from Sriharikota pic.twitter.com/5uI6jZfLvJ
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya-L1 Mission Live: हैलो ऑर्बिट में स्थापित होगा आदित्य यान
लॉन्च के करीब एक घंटे बाद आदित्य-एल1 अपनी तय कक्षा में पहुंचेगा. बता दें कि आदित्य यान हैलो ऑर्बिट में स्थापित होगा, स्थापित होने में लगेगा 100 से 120 दिनों का समय.
Aditya-L1 Mission Live: आदित्य यान ने तीसरा चरण भी सफलतापूर्वक पूरा किया
आदित्य यान ने तीसरा चरण भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. करीब 10 मिनट की उड़ान पूरी हो चुकी है. PSLV-XL रॉकेट से लॉन्च किया गया है.
#WATCH | Visuals from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota after the launch of Aditya-L1.
The third stage of the separation of PSLV has been completed. pic.twitter.com/b88rRvXNSr
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya L1 Launching Live: लॉन्चिंग के बाद आदित्य यान के दो चरण हुए पूरे
लॉन्चिंग के दो चरण हो चुके हैं सफल. अब तीसरा चरण चल रहा है.
Aditya-L1 Mission Live: लॉन्च हुआ आदित्य एल1, सूर्य से मिलने सफर पर निकला आदित्य
आखिरकार वो क्षण आ गया, जिसका काफी समय ये इंतजार था. भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल-1 लॉन्च हो चुका है. भारत का आदित्य यान ने अंतरिक्ष की यात्रा पर निकल गया है. इसे PSLV-XL रॉकेट से लॉन्च किया गया.
After historic moon landing, ISRO’s maiden solar mission, Aditya- L1, launched successfully from Sriharikota
Read @ANI Story | https://t.co/LQ0TiEujby#AdityaL1Launch #ISRO_ADITYA_L1 #Sriharikota pic.twitter.com/dn4yvI5QJh
— ANI Digital (@ani_digital) September 2, 2023