टीबी को मात देने के लिए WHO ने पेश किया ये टूल, जानें कैसे लड़ेगा टीबी के खिलाफ
स्क्रीनटीबी WHO की नवीनतम वैश्विक टीबी रिपोर्ट और अन्य अंतरराष्ट्रीय डाटाबेस के आंकड़ों के साथ-साथ प्रकाशित रिपोर्ट के आंकड़ों का उपयोग करता है ताकि टीबी के बोझ और खतरों को कम किया जा सके.
WHO ने में टीबी (Tuberculosis) से बचाव के लिए एक वेब आधारित टूल स्क्रीनटीबी को सफलतापूर्वक जांच करने के बाद जारी किया है. टीबी के खिलाफ लड़ाई पर 2023 संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय बैठक में दुनिया भर के नेताओं की ओर से लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए जांच या स्क्रीनिंग देशों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई है. टीबी के खिलाफ इस टूल का उद्देश्य देशों को 2027 तक 4.5 करोड़ लोगों की जांच कर टीबी का पता लगाने, उनका इलाज करने और इन लोगों को टीबी निवारक उपचार शुरू करने के लिए है.
क्या है ये स्क्रीनटीबी
WHO ने बताया कि यह एक वेब-आधारित उपकरण है, जिसे टीबी के कारण खतरे की आशंका वाले समूहों की जांच में उन्हें प्राथमिकता साथ अलग अलग देशों के अनुरूप स्क्रीनिंग और रोकथाम करने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है.
स्क्रीनटीबी WHO की नवीनतम वैश्विक टीबी रिपोर्ट और अन्य अंतरराष्ट्रीय डाटाबेस के आंकड़ों के साथ-साथ प्रकाशित रिपोर्ट के आंकड़ों का उपयोग करता है ताकि टीबी के बोझ और खतरों को कम किया जा सके. इसके अलावा स्क्रीनिंग और क्लीनिकल उपकरणों की सटीकता के आधार पर अलग-अलग देशों को नवीनतम अनुमान आधारित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा सके।
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
फ्री होगी स्क्रीनटीबी
WHO ने बताया कि स्क्रीनटीबी सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध है. धीरे-धीरे इसे सरकारी के साथ अन्य चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. टीबी से निपटने के लिए इसी वर्ष हुई संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि 2027 तक विभिन्न देशों में 4.5 करोड़ लोगों की जांच कर टीबी का पता लगाया जाएगा. इसके लिए स्क्रीनिंग और सक्रिय मरीजों की खोज जैसी गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता पड़ेगी.
टीबी को खत्म करने का प्रयास
प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से WHO के वैश्विक टीबी कार्यक्रम के निदेशक डॉ टेरेजा कासेवा ने कहा कि, पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे के तौर-तरीकों और कंप्यूटर-एडेड डिटेक्शन (सीएडी) सॉफ़्टवेयर जैसी नवीन तकनीकों ने हाल के वर्षों में स्क्रीनिंग कार्यान्वयन की पहुंच और क्षमता का काफी विस्तार किया है,
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि स्क्रीनटीबी दुनिया भर में टीबी को समाप्त करने के लिए आवश्यक महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने और देशों के लिए योजना बनाने और व्यवस्थित स्क्रीनिंग करने को आसान बना देगा. इस टूल के सहारे टीबी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया की राह और आसान होने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:10 AM IST