प्यार के इजहार को बेहद खास बनाएगा वॉट्सऐप, वैलेंटाइन्स वीक पर जरूर इस्तेमाल करें ये फीचर्स
Whatsapp features in Valentines Week: वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है. इस हफ्ते में अपने पार्टनर को वॉट्सऐप के जरिए आप प्यार का इजहार कर सकते हैं. इसके अलावा आप वॉट्सऐप के खास फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Whatsapp
Whatsapp features in Valentines Week: प्यार का हफ्ता यानी वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा. हर कपल पूरे साल इस दिन का इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर आप वॉट्सऐप के जरिए अपने पार्टनर को दिल की बात कह सकते हैं. इसके लिए वॉट्सऐप पर कई ऐसे कमाल के फीचर्स हैं, जिसका आप इस्तेमाल कर इस खास दिन को और भी खास मना सकते हैं. वॉट्सऐप में ये फीचर हाल ही में
डिजिटल अवतार और पिन्ड चैट
वॉट्सऐप ने डिजिटल अवतार का फीचर लाया है. इसमें आप डिजिटल वर्जन से कस्टमाइज अवतार बना सकते हैं. आप इस डिजिटल अवतार का इस्तेमाल चैटिंग के दौरान भी कर सकते हैं. इससे आप अपनी वॉट्सऐप कनवर्जेशन में एक पर्सनल टच भी दे सकते हैं. वॉट्सऐप ने पिन चैट का ऑप्शन भी लेकर आया है.इस फीचर के जरिए आप अपना फेवरेट मैसेज को पिन कर सकते हैं. चैट पिन करने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को उस मैसेज को थोड़ी देर दबाना होगा. इसके बाद पिन का ऑप्शन आएगा. आईफोन यूजर्स को चैट पर राइट स्वाइप करना होगा, आपके सामने पिन का ऑप्शन आ जाएगा.
इमोजी और स्टेट्स अपडेट
आप इमोज और स्टेट्स के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर कई अलग-अलग तरह के बेहतरीन इमोजी है, जिसे आप मूड और परिस्थिति के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेट्स के जरिए भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आप ये भी चेक कर सकते हैं कि आपका वॉट्सऐप स्टेट्स किन-किन लोगों ने देखा है.ये स्टेट्स 24 घंटों तक ही रहता है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वॉट्सऐप यूजर्स कस्टम नोटिफिकेशन भी सेट कर सकते हैं. कस्टम नोटिफिकेशन के जरिए आपको पता लगता है कि कोई आपको कब कॉल या वॉट्सऐप कॉल करने वाला है. आपको कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन में क्लिक करना होगा. इसके बाद वॉलपेपर और साउंड में अलर्ट टोन को चेंज करना होगा.
03:54 PM IST