दीमक की समस्या से हैं परेशान? घर में करें बस इतना काम... दीमक से मिल जाएगा छुटकारा
इन दिनों भले ही मार्केट में फर्नीचर स्टेनलेस स्टील जैसी धातुओं से बने फर्नीचर आ रहें हो. लेकिन फिर भी ज्यादातर घरेलू सामानों में अभी भी लकड़ी से बना फर्नीचर होता है. लकड़ी का फर्नीचर दिखने में बहुत सुन्दर होता है. लेकिन इसकी केयर करना थोड़ा मुश्किल होता है. खासकर अगर आप के घर में दीमक लग जाए तो ये आप के फर्नीचर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल हवा में नमी के कारण लकड़ी फूलने लगती है. ऐसे में दीमक लगने की समस्या हो जाती है. दीमक लकड़ी के फर्नीचर के लिए हानिकारक होते हैं. दीमक आपके घर के लकड़ी के फर्नीचर को कुतर देते हैं. ये घर में लकड़ी के फर्नीचर को खोखला कर देते हैं. इस कारण मरम्मत और नुकसान पर हजारों रुपए खर्च होते हैं. मार्केट में वैसे तो बहुत कैमिकल मौजूद हैं. जो दीमक को खत्म करने के लिए यूज किए जाते हैं. लेकिन ज्यादातर कैमिकल महंगे होने के साथ-साथ आपकी हेल्थ के लिए भी नुकसानदेह हो सकते हैं. आप अपने फर्नीचर को कुछ घरेलू उपायों को करके इस समस्या से बचा सकते हैं.