27% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 3 मिडकैप स्टॉक्स, एक्सपर्ट बुलिश
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Dec 02, 2024 03:27 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में दो महीनों की बिकवाली और गिरावट के बाद आखिरकार थोड़े स्थिर बाजार दिखाई दे रहे हैं. पिछले हफ्ते से ही बाजार थोड़ी रिकवरी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. निफ्टी एक बार फिर से 24,200 का लेवल छूने की कोशिश कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स पर भी खरीदारी लौटती दिखी है. ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट मिल रहा है, और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली पहले से घटी है, ऐसे में बाजार का मोमेंटम सुधरा है.
1/4
Midcap Stocks to BUY
और इस बीच क्वॉलिटी शेयरों में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं. मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों पर वैसे भी एक्सपर्ट्स की नजरें बनी होती है. ऐसे ही 3 क्वॉलिटी मिडकैप शेयरों पर खरीदारी की राय है, जिनमें दो तो PSU (public sector undertaking) है, वहीं, एक बाजार नियामक SEBI के रेगुलेशन में आती है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने इन 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
2/4
Long Term- CDSL
लॉन्ग टर्म के लिए CDSL में खरीदारी की सलाह है. 1647 के आसपास चल रहा है. 9-12 महीनों में 2100 का टारगेट प्राइस देखने को मिल सकता है, जोकि 27% का अपसाइड टारगेट है. भारत की सबसे बड़ी सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी कंपनी है. डीमैट अकाउंट में जो इंक्रिमेंटल ग्रोथ दिखी है, उसमें इनका शेयर ज्यादा है.डीमैट अकाउंट भी लगातार बढ़ रहे हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स भी बहुत मजबूत हैं. FIIs-DIIs के पास भी अच्छी हिस्सेदारी है. कंपनी ने अगस्त में बोनस शेयर का ऐलान किया था. ये शेयर लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए.
TRENDING NOW
3/4
Short Term- Railtel India
शॉर्ट टर्म के लिए Railtel India में खरीदारी की राय है. शेयर 408 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 1-3 महीने के लिए 430 का टारगेट प्राइस है. 398 का स्टॉपलॉस लगाना है. ये रेलवे पीएसयू स्टॉक है. कंपनी ट्रेन कंट्रोल ऑपरेशन और सेफ्टी सिस्टम के लिए ब्रॉडबैंड और VPN सर्विस प्रोवाइड करती है. इनके पास 61,000 किलोमीटर का हाई कैपेसिटी ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क है, जिसके तहत ये 70% आबादी को कवर करती है. 5,000 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डरबुक है. कंपनी ने 'कवच' तकनीक के लिए क्वॉड्रेंट फ्यूचर टेक नाम की कंपनी के साथ डील की है, जहां से बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं. जीरो डेट कंपनी है और फंडामेंटल्स भी स्ट्रॉन्ग हैं, जिसके चलते यहां खरीदारी की राय है.
4/4