क्या आप भी हैं झड़ते बालों से परेशान? अगर हां तो ये रामबाण तरीका आएगा आपके काम
खाने पिने की चीज़ो से लेकर बालों में लगाएं जाने वाले प्रोडक्ट्स में पाई जाती है ये अनोखी चीज़ जो आपके बालों को हेल्दी बनाती है.
Hairfall- Peptides
Hairfall- Peptides
आजकल किसी से बात करे तो 10 में से 7 लोगों को एक बहुत ही कॉमन समस्या रहती है. हेयर फॉल. सब लोग इस समस्या का हल ढूंढने में लगे है. क्या खाएं की हमारे बाल अच्छे हो जाये, या फिर हम क्या लगाए जो बालो में थोड़ी जान आ जाये और वो गिरे ना. तो अगर आपको भी बाल झड़ने और समय से पहले होने वाले गंजेपन से परेशानी है. तो आपके लिए है एक गुड न्यूज़. एक चीज़ है जो की बालों को झड़ने से और समय से पहले होने वाले गंजेपन को रोक सकता है. ये खाने पीने की चीज़ो से लेकर बालों में लगाएं जाने वाले प्रोडक्ट्स में पाया जाता है. इसे कहते है पेप्टाइड्स. आइये जानते है की पेप्टाइड्स कैसे मदद करता है बालों को झड़ने से रोकने में और इसको लेना कितना सेफ है.
क्या होते है पेप्टाइड्स?
पेप्टाइड्स भी प्रोटीन की तरह एक मॉलिक्यूल है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है. ये कई सारी खाने की चीज़ो में पाया जाता है. जैसे कि अंडा, गेहूं, दूध, अलसी के बीज, भांग के बीज, सोया, इत्यादि. आजकल मार्केट में बालों पर लगाने वाले प्रोडक्ट्स में भी आप पेप्टाइड्स देख सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दू की ये सिर्फ बालों के लिए नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते है.
कैसे मदद करते है पेप्टाइड्स बालों की ग्रोथ में?
1.पेप्टाइड्स हेयर फॉलिकल को काफी मज़बूत बनाते हैं जिसकी वजह से बाल घने हो जाते है.
2. ड्राई बालों पर इसका मास्क लगाने से, बालों को नमी मिलती है जिससे उनका टूट कर गिरना कम हो जाता है.
3. कॉपर पेप्टाइड्स खून का फ्लो बढ़ाते है, और खून का फ्लो बढ़ने से हेयर फॉलिकल्स को पोषण मिलता है. जिससे की बालों के टूटने में कमी आती है.
4. कई लोग हेयर ट्रांसप्लांट कराते है, तो उसके बाद भी डॉक्टर्स पेप्टाइड्स का इस्तेमाल करने को कहते है, जिससे की बाल हेल्दी रहे.
5. पेप्टाइड्स बालों को प्रदूषण से भी बचता है.
6. पेप्टाइड्स हर तरीके के बालों के लिए फायदेमंद होता है.
7. एक और खास बात है- पेप्टाइड्स की मदद से जख्म भी बहुत जल्दी भर जाते है.
कैसे इस्तेमाल करें पेप्टाइड्स को?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
पेप्टाइड्स का इस्तेमाल बालों पर करने से पहले इसकी पैच टेस्टिंग करनी बहुत ज़रूरी होती है. इसके लिए आप पेप्टाइड के प्रोडक्ट को अपने हाथ पर लगा लें. फिर 9-24 घंटे तक देखें की पेप्टाइड का प्रोडक्ट का कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा. जैसे स्किन का लाल पड़ जाना या फिर खुजली होना. अगर ऐसा होता है तो उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें. और अगर ऐसा कुछ नहीं हो रहा तो आप उस पेप्टाइड के प्रोडक्ट को अपने डेली रूटीन में इस्तेमाल कर सकते है.
पेप्टाइड्स के फायदे तो अब आपने पढ़ लिए पर फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें. की क्या वो प्रोडक्ट आपको फायदा करेगा या नहीं.
05:01 PM IST