Measles: बच्चों में तेजी से फैल रहा खसरा रोग, जानलेवा हो सकता है संक्रमण- जानें लक्षण और बचाव
मीजल्स (Measles) एक जानलेवा इन्फेक्शन है. ये रोग 1 सीरोटाइप वाले RNA वायरस के कारण होता है. इस बीमारी में मरीज का बुखार 105 डिग्री तक जा सकता है.
मुंबई में खसरा फैलने की वजह पता लगाने जांच के लिए केंद्र सरकार ने 3 सदस्य टीम का गठन किया गया है. देश की आर्थिक राजधानी इन दोनों खसरे से पीड़ित है. खसरे के कई मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय टीम के हेड नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुभव श्रीवास्तव होंगे. खसरे के इन्फेक्शन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये जानलेवा इन्फेक्शन है. ये रोग 1 सीरोटाइप वाले RNA वायरस के कारण होता है. इस बीमारी में मरीज का बुखार 105 डिग्री तक जा सकता है. नाक बहना, लाल आँखें, मुहं के भीतर सफेद रंग के धब्बे हो जाना इसके लक्षण हैं. आइये विस्तार में जानते हैं इस बीमारी के बारे में.
मीजल्स के लक्षण
ध्यान दें कि इस बीमारी के लक्षण वायरस के संपर्क में आने के 10 से 14 दिनों के बाद दिखाई देना शुरू होते हैं. इसके कुछ लक्षण हैं-
- बुखार
- सूखी खांसी
- बहती नाक
- गला खराब होना
- आंखें मे सूजन
- गाल की अंदरूनी परत पर मुंह के अंदर छोटे सफेद धब्बे (कोप्लिक स्पॉट)
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है ये रोग
खसरा पीड़ित इंसान लगभग 8 दिनों तक दूसरे इंसान को संक्रमित कर सकता है. ये वायरस शरीर पर दाने उभरने के 4 दिन पहले से शुरू होता है और 4 दिनों तक मौजूद रह सकता है. ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को अन्य लोगों से दूर रखा जाना जरूरी होता है.
क्या हैं बचाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मीजल्स का बचाव सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन है. टीकाकरण से ही 97% तक इस बीमारी से बचा जा सकता है.
संक्रमित व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बीमार कर सकता है. ऐसे में बेहद सजग रहने की जरूरत होती है.
संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई चीजें जैसे चादर, तोलिया, साबुन कोई भी अन्य व्यक्ति यूज न करे.
अगर घर में किसी व्यक्ति को मीजल्स हुए हैं तो उसकी साफ सफाई का खास ख्याल रखा जाना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किन लोगों को खतरा
1 से 5 साल की उम्र के बच्चों को
एडल्ट 20 साल तक के लोग
गर्भवती महिलाएं
कम इम्युनिटी वाले लोग
ल्यूकेमिया और HIV पीड़ित लोग
इसलिए बच्चों को खसरे का टीकाकरण करवाना बेहद जरूरी है. इस टीक में चिकनपॉक्स वैक्सीन भी शामिल होती है.
04:00 PM IST