आपके शहर में दिख रही धुंध फॉग है या स्मॉग? जानिए कैसे करेंगे दोनों में अंतर
फॉग एक्चुअल में हवा में तैरती पानी या फिर बर्फ की बहुत ही महीन बूंदें होती हैं. स्मॉग, फॉग और स्मोक (Smoke) यानी कोहरे और धुएं का कॉम्बिनेशन होता है. फॉग और स्मॉग में सबसे इम्पोर्टेन्ट अंतर स्मोक यानी धुएं का होता है.
Fog or Smog
Fog or Smog
नवंबर का महीना ख़तम होने को है, और अब लगने लगा है की ठंड ने देश में दस्तक दे दी है. इस मौसम में सुबह के समय आपने देखा होगा कि हल्की धुंध दिखाई देती है. जिसकी वजह से आप दूर की चीज़े साफ़ नहीं देख पाते है. एनवायरनमेंट में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. कुछ मीटर के बाद तो कभी कभी दिखता ही नहीं, और जब दिखता है तब वो धुंधला दिखाई देता है. कई बार ऐसी स्थिति कोहरे(Fog) की वजह से होती है और कई बार इसका कारण प्रदूषण होता है. यानी कभी होता है स्मॉग (Smog), तो कभी फॉग. दोनों ही स्थिति में हमें धुंध सी नज़र आती है. पर क्या ये दोनों एक ही हैं? या अलग-अलग , इनके बीच का अंतर जानते है.
आइये पहले जानते है की फॉग क्या होता है
फॉग यानी कोहरा, एक्चुअल में हवा में तैरती पानी या फिर बर्फ की बहुत ही महीन बूंदें होती हैं. जब हवा में मौजूद वाटर वेपर ठंडा होकर हवा में ही जम जाते हैं उससे फॉग बोलते है. कोहरा धरती के बिल्कुल करीब आ चुके बादल होते हैं. यह एक सफ़ेद चादर की तरह पूरी हवा को ढक देती है.
अब जानते है स्मॉग क्या होता है
स्मॉग, फॉग और स्मोक (Smoke) यानी कोहरे और धुएं का कॉम्बिनेशन होता है. यह एक पीला या काला कोहरा होता है जो वायु प्रदुषण की वजह से बना है. स्मॉग में खतरनाक और जानलेवा गैस जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, बेंजीन और अन्य कार्बोनिक गैस भारी मात्रा में पाई जाती हैं जो की सूरज की रोशनी से मिल कर ओज़ोन (Ozone) बनाती है.
क्या है अंतर फॉग और स्मॉग में?
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
फॉग और स्मॉग में सबसे बड़ा अंतर स्मोक यानी धुएं का होता है. स्मॉग की स्थिति में हवा में धुआं होता है, जिसकी वजह से धुंधलापन आता है. स्मॉग आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है. वहीं, विजिबिलिटी फॉग में भी कम होती है, लेकिन ये धुएं की वजह से नहीं बल्कि वाटर वेपर की वजह से होती है, जो की ठंडी होकर हवा में जम जाती है. इससे हवा में एक सफ़ेद चादर सी दिखाई देती है.
फॉग और स्मॉग में अंतर देख कर भी बता सकते है. स्मॉग की स्थिति में हवा में हल्का कालापन रहता है यानि स्मॉग ग्रे कलर का होता है. लेकिन, जब सिर्फ कोहरा रहता है तो हवा ग्रे कलर की नहीं वाइट कलर की दिखाई देती है. फॉग के लिए कहा जाता है कि यह ज़्यादा ऊंचाई तक नहीं होती है, जबकि स्मॉग हवा में तैरता रहता है और गैस चैम्बर का काम करता है. स्मॉग की स्थिति में आपको साँस लेने में मुश्किल होती है और कुछ देर में ही गले में खराश, आंखों में जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कोहरे की स्थिति में ऐसा नहीं होता है, बस आपको सर्दी ज़्यादा लगती है.
06:39 PM IST