Financial Planning for married couple: हर पति-पत्नी के पास जरूर होने चाहिए ये 5 डॉक्यूमेंट्स
शादी के बाद पति-पत्नी दोनों को अपनी लाइफ के लिए किसी भी तरह की प्लानिंग सोच-समझकर करनी चाहिए. यहां जानिए ऐसे 5 डॉक्यूमेंट्स के बारे में जो हर पति-पत्नी के पास जरूर होने चाहिए.
शादी के बाद पति-पत्नी की लाइफ में काफी कुछ कनेक्टेड हो जाता है. इस कारण शादी के बाद जो भी डिसीजन लें, वो एक-दूसरे के भविष्य को भी ध्यान में रखकर लेने चाहिए. खासकर फाइनेंशियल प्लानिंग तो हमेशा दोनों के हिसाब से करनी चाहिए, ताकि दोनों को वित्तीय स्थिरता मिल सके. यहां जानिए ऐसे 5 डॉक्यूमेंट्स के बारे में जो हर पति-पत्नी के पास जरूर होने चाहिए.
जॉइंट बैंक अकाउंट
हर कपल का जॉइंट बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए. जॉइंट अकाउंट के जरिए पति और पत्नी दोनों ही जरूरत पड़ने पर पैसों से जुड़े लेन-देन आसानी से कर सकते हैं. इस अकाउंट के नियम और शर्तें दोनों को स्पष्ट होनी चाहिए.
मैरिज सर्टिफिकेट
तमाम लोग शादी करने के कई सालों बाद तक मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाते हैं, लेकिन ये बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. हर शादीशुदा कपल के पास मैरिज सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए. ये आपकी शादी को कानूनी तौर पर मान्य बनाता है. जॉइंट अकाउंट, जॉइंट लोन, पासपोर्ट, ट्रैवल वीजा या किसी स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बेहद जरूरी है.
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक कपल के तौर पर आपको ये भी समझना चाहिए कि अगर भविष्य में किसी तरह की अप्रत्याशित घटना घटती है, तो आपके पार्टनर को कैसे मदद मिलेगी. इसलिए हर कपल को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूरी खरीदनी चाहिए. ये आपके पार्टनर को मुश्किल समय में वित्तीय सुरक्षा देगी.
वसीयतनामा
आपके जीवित न रहने पर आपकी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक किसे मिलेगा, ये वसीयतनामा सुनिश्चित करता है. हर कपल के पास वसीयतनामा जरूर होना चाहिए. वसीयत के जरिए कपल यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके न रहने के बाद भी उनकी इच्छाओं का सम्मान किया जाए और उनके प्रियजनों की देखभाल की जाए.
प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स
अगर पति और पत्नी ने मिलकर कोई प्रॉपर्टी खरीदी है तो दोनों को ये डॉक्यूमेंट्स बहुत संभालकर रखने चाहिए. इन दस्तावेजों में खरीद एग्रीमेंट, टाइटल डीड्स, लोन डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स शामिल हैं. प्रॉपर्टी ट्रांसफर, लोन्स और कई तरह के लीगल मेटर्स में इन दस्तावेजों की जरूरत होती है.
02:34 PM IST