सर्दियों में मूंगफली क्यों खायी जाती है, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान? यहां जानिए अपने फायदे की बात
मूंगफली में भरपूर मात्रा में प्रोटीन के साथ साथ विटामिन्स होते हैं, इसलिए सर्दियों में इसको खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. मूंगफली में पॉलीफेनोल होता है जो कि एक एंटीऑक्सीडेंट होता है. ये हमें वज़न कम करने में मदद करता है.
Peanuts
Peanuts
दिन छोटे होने लगे हैं. हवा में ठण्ड महसूस होने लगी है. धूप अब कुछ अच्छी सी लगने लगी है. साथ ही बाज़ारों में मूंगफली के ठेले लगने लगे हैं. इन सभी बातों को एक बात में कहूं तो सर्दियां आ गयी हैं और सर्दियों में टाइम पास करने के लिए चाय और कॉफ़ी के साथ सबसे ज़्यादा मूंगफली खायी जाती है. अगर आप भी है मूंगफली के शौक़ीन हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए.
क्यों सर्दियों में खायी जाती है मूंगफली?
सर्दियों में मूंगफली को ज़्यादा खाया जाता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. ये किसी दवा से कम नहीं होती. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन के साथ साथ विटामिन्स भी होते हैं. इसलिए सर्दियों में इसको खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. मूंगफली में पॉलीफेनोल होता है जो कि एक एंटी ऑक्सीडेंट होता है. ये हमें वज़न कम करने में मदद करता है. मूंगफली को सस्ता बादाम भी कहा जाता है क्योंकि इसमें बादाम जितने पोषक तत्त्व होते हैं. ये हमें सर्दियों की कई समस्याओं से बचाता है. आप एक दिन में 40 ग्राम यानी करीब एक मुट्ठी मूंगफली खा सकते हैं. इससे फैट और कोलेस्ट्रॉल दोनों का ही लेवल कम हो सकता है.
क्या होता है मूंगफली खाने का सही तरीका?
आप मूंगफली को कच्चा खा सकते हैं. साथ ही इसको भूनकर, भिगोकर, फ्राई करके स्नैक्स की तरह, इसकी चटनी बनाकर आदि तमाम तरीकों से खा सकते हैं. इसके अलावा सर्दी के दिनों में मिलने वाली गजक और तमाम मिठाइयों में भी मूंगफली का इस्तेमाल किया जाता है. इनके जरिए भी हम मूंगफली के फायदे ले सकते हैं. पीनट बटर के तौर पर भी इसका सेवन किया जा सकता है. लेकिन मूंगफली खाने के बाद आपको पानी नहीं पीना चाहिए, साथ ही दूध, आइसक्रीम, खट्टे फलों को भी खाने से बचना चाहिए.
क्या हैं मूंगफली खाने के फायदे?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
1. मूंगफली की तासीर गर्म होने की वजह से यह सर्दियों में आपके शरीर को गर्माहट देती है.
2. मूंगफली के सेवन से स्किन को पोषण मिलता है, ये स्किन के टॉक्सिन्स को बाहर निकाल कर स्किन के पीएच का संतुलन बना के रखती है.
3. मूंगफली को स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है. सर्दियों में ये स्किन को ड्राई होने से रोकती है.
4. अल्जाइमर रोग होने पर व्यक्ति की याददाश्त प्रभावित होती है, ऐसे में मूंगफली फायदेमंद साबित हो सकती है.
5. मधुमेह (डायबिटीज) से पीड़ित लोग भी मूंगफली का सेवन कर सकते हैं. मूंगफली का घर पर बटर बनाकर खाया जाए तो इससे टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है.
6. रात में मूंगफली खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है और साथ ही वजन भी कम होता है.
मूंगफली कब ना खाएं?
जब आपको ब्लोटिंग, कब्ज़, गैस या अपच जैसी समस्या हो तब आपको मूंगफली के सेवन से बचना चाहिए. वैसे तो आप सर्दियों में रोज़ मूंगफली खा सकते हैं, लेकिन अगर आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या है तो ऐसे में एक बार आप डॉक्टर की सलाह ले सकते है.
05:56 PM IST