KBKJ: ईद से पहले सलमान की फिल्म का धमाकेदार पंजाबी सॉन्ग हुआ रिलीज, भाईजान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Eid 2023 से पहले KBKJ फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया है. इस पंजाबी गाने के बोल हैं ओ बल्ले बल्ले. इस गाने को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ईद के मौके पर ये गाना चार चांद लगा देगा.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के दिन रिलीज होने जा रही है. इसका ट्रेलर पहले ही फैंस का दिल जीत चुका है. वहीं नैयो लगदा, बिल्ली बिल्ली, जी रहे थे हम (प्यार में पड़ना), बठुकम्मा और येंतम्मा जैसे इस फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया है. इस पंजाबी गाने के बोल हैं ओ बल्ले बल्ले (O Balle Balle). ईद के मौके पर ये गाना चार चांद लगा देगा. अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुद सलमान खान (Salman Khan) ने इसका वीडियो शेयर किया है और लिखा है- ओ बल्ले बल्ले गाना रिलीज हो गया है. इस पंजाबी गाने के साथ मॉडर्न फ्यूजन सबको काफी पसंद आ रहा है.
गाने पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस गाने को सुखबीर ने गाया और कंपोज किया है, वहीं लिरिसिस्ट कुमार हैं और इसे कोरियोग्राफ किया है जे. मास्टर ने. पंजाबी डांस बीट्स और मॉडर्न फ्यूजन से भरे इस गाने को लेकर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. गाने में आप सलमान खान के साथ पलक तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल में डांस करते देख सकते हैं.
4 साल बाद ईद पर आ रही भाईजान की फिल्म
बता दें कि ईद के मौके पर चार साल बाद सलमान खान अपनी कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसको लेकर भाईजान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि इसके पहले 2021 में ईद पर उनकी फिल्म राधे (Radhe) रिलीज हुई थी. लेकिन कोरोना की पाबंदियों को देखते हुए ये फिल्म लिमिटेड थियेटर्स और OTT पर आई थी. वहीं दिसंबर 2019 में आई दबंग 3 और नंवबर 2021 में अंतिम ईद के मौके पर रिलीज नहीं हुई थी. ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म पठान जैसा कोई करिश्मा कर पाएगी या नहीं.
ईद पर सलमान की फिल्मों को मिली ओपनिंग
2010: दबंग ₹ 14.50 करोड़
2011: बॉडीगार्ड ₹ 21.60 करोड़
2012: एक था टाइगर ₹ 32.93 करोड़
2014: किक ₹ 26.40 करोड़
2015: बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 करोड़
2016: सुल्तान ₹ 36.54 करोड़
2017: ट्यूबलाइट ₹ 21.15 करोड़
2018: रेस 3 ₹ 29.17 करोड़
2019: भारत ₹ 42.30 करोड़
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें