Khichdi 2025 Wishes: आज अपने दोस्तों और करीबियों को ये मैसेज भेजकर कहें Happy Makar Sankranti
Happy Makar Sankranti 2025 Messages: मकर संक्रान्ति, खिचड़ी, पोंगल, उत्तरायण जैसे नामों से प्रसिद्ध इस त्योहार पर आप करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां दिए जा रहे मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
Makar Sankranti, Khichdi, Uttarayan, Pongal, Kite Festival 2024 Wishes in Hindi: आज 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस दिन को मकर संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है इस दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं यानी उत्तर की ओर गमन करने लगते हैं, इसी के साथ धीरे-धीरे दिन बड़े होने लगते हैं. यूपी में इस दिन जगह-जगह खिचड़ी बांटने का चलन है, तो वहीं गुजरात, राजस्थान आदि तमाम जगहों पर इस दिन पतंग उड़ाई जाती है. उड़ाने का चलन है, इसलिए इस त्योहार को उत्तरायण, खिचड़ी, पोंगल और काइट फेस्टिवल जैसे नामों से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन को बेहद शुभ माना गया है. अगर आप इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
1- गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
2- पोंगल का पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार.
मुबारक हो आपको पोंगल का त्योहार.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3- सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
Happy Kite Festival 2025
4- तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको खिचड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
5- पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.
Happy Makar Sankranti 2025
6- पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,
आप हमेशा रहें मेरे संग.
Happy Makar Sankranti
7- पोंगल के पर्व पर आओ प्रकृति से मिलें,
उम्मीद है मीठे और स्वादिष्ट चावलों के साथ हर दिल खिलें.
मुबारक हो आपको पोंगल का त्योहार!
8- सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
Happy Makar Sankranti 2025
9- खुशियों की आस, गुड़ की मिठास,
हर गम से दूर, अपनों के पास,
रंगीन पतंगों से आसमान सजाएंगे,
एक दूसरे के साथ मकर संक्रांति मनाएंगे
खिचड़ी पर्व की बहुत-बहुत बधाई!
10- उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
सूर्य का उत्तरायण सभी के लिए शुभ हो.
06:00 AM IST