Karnataka Election Results 2023 Updates: 7 सीटों पर आए नतीजे, रुझानों में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार
Karnataka Election Results 2023 Updates: रुझानों में बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. दोपहर 1.30 बजे तक कांग्रेस 130 सीटों पर लीड कर रही है. रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
Karnataka Election Results 2023 Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. दोपहर के 1.30 बजे तक 7 सीटों के परिणाम आ गए हैं. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 130 सीटों पर कांग्रेस आगे है. बीजेपी 65 सीटों पर आगे है. प्रदेश में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. कांग्रेस पूर्ण बहुमत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा चुकी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिख रहा है. खबरों के मुताबिक, कांग्रेस ने सीएम पद का फॉर्मूला तय कर लिया है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को ही सीएम बनने का मौका मिल सकता है. रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
किस सीट से किसे मिली जीत?
चामराजपेट से जमीर खान जीते.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
चामराजनगर से सीपी शेट्टी जीते.
सर्वगंगानगर से जोसेफ जॉर्ज जीते.
कनकपुरा से डीके शिवकुमार जीते.
धारवाड़ से कांग्रेस के विनय कुलकर्णी जीते.
शिवाजीनगर से कांग्रेस के रिजवान अरशद जीते.
मल्लेश्वरम से बीजेपी के डॉक्टर अश्वथ नारायण जीते.
बदलाव की जीत है
चुनावी नतीजे को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है. हमने नफरत की राजनीति को हराया है. यह लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी जीत है और सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए.
224 सीटों पर चुनाव
बता दें कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. साल 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई थी, लेकिन ये गठबंधन सफल नहीं रहा था और सरकार 14 महीनों में गिर गई. फिर बीजेपी सरकार में आ गई थी. बीएस येदियुरप्पा को कुर्सी से हटना पड़ा था और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री बने थे.
03:42 PM IST