Karnataka Election Result 2023: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, सीएम पद के लिए क्यों इन्हें माना जा रहा है दावेदार?
CM Candidates of Congress in Karnataka: कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर दो नाम सामने आए हैं. पहला नाम है सिद्धारमैया और दूसरा नाम है डीके शिवकुमार. दोनों ही बड़े नाम हैं. कांग्रेस के लिए ये दोनों ही काफी अहम हैं. जानिए इनके बारे में.
ANI Image
ANI Image
Karnataka Election Results 2023 CM Candidates of Congress: कर्नाटक विधानसभा चुनाव मे बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है. भारत निर्वाचन आयोग के रुझानों के हिसाब से कांग्रेस शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है. रुझानों को देखते हुए ये काफी हद तक स्पष्ट है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस भी जीत को लेकर आश्वस्त हो चुकी है. उधर बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी हार स्वीकार चल रही है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन करना शुरू कर दिया है.
फिलहाल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर दो नाम सामने आए हैं. पहला नाम है सिद्धारमैया और दूसरा नाम है डीके शिवकुमार ( Siddaramaiah and DK Shivakumar). दोनों ही बड़े नाम हैं. कांग्रेस के लिए ये दोनों ही काफी अहम हैं. ऐसे में ये जानना काफी दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से किसके सिर मुख्यमंत्री का ताज सज सकता है. आइए फिलहाल आपको बताते हैं सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बारे में.
सिद्धारमैया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम के रूप में कार्य किया है. वे कुरुबा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और राज्य के पुराने मैसूर क्षेत्र में उनका मजबूत आधार है. सिद्धारमैया ने वरुणा से से चुनाव लड़ा है और वहां से वो जीत दर्ज करा चुके हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र से वो पहले भी दो बार चुनाव जीत चुके हैं. सिद्धारमैया ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस चुनाव के बाद चुनावी राजनीति छोड़ देंगे. माना जा रहा है कि सिद्धारमैया 2024 में होने लोकसभा चुनावों में राज्य में कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं.
डी.के. शिवकुमार
डीके शिवकुमार की बात करें तो वो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष हैं. डीके शिवकुमार की छवि एक कद्दावर नेता की है. उन्हें राज्य में पार्टी का आधार बनाने के लिए जाना जाता है. डीके शिवकुमार के पास वोक्कालिगा समुदाय का मजबूत वोट आधार है. डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनाव लड़े हैं और वहां उन्होंने बड़ी जीत हासिल ली है. डीके शिवकुमार की गिनती अमीर राजनेताओं में होती है और अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अगर पार्टी डीके शिवकुमार को मौका देती है, तो आने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी को उनसे बड़ी मदद मिल सकती है.
03:43 PM IST