Karnataka Election Result 2023: कब आएंगे कर्नाटक चुनाव के परिणाम, कैसे और कहां देखें लाइव?
कर्नाटक चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चुनाव को काफी दिलचस्प माना जा रहा है, लिहाजा लोगों को इसके परिणाम का इंतजार है. जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं परिणाम.
Image IANS
Image IANS
Karnataka Election Result 2023 Updates: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. आज इस चुनाव के परिणाम ईवीएम में कैद हो जाएंगे. इस चुनाव के काफी दिलचस्प माना जा रहा है, लिहाजा लोगों को कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट का इंतजार रहेगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी यानी 13 मई को ये स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि आप कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
कहां और कैसे देखें परिणाम
कर्नाटक चुनाव के परिणाम आप Zee मीडिया के सभी चैनल पर भी चुनाव के परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट eci.gov.in पर भी रिजल्ट की सटीक जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आम चुनाव अप्रैल 2023 के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेंगे.
कर्नाटक चुनाव से जुड़ी खास बातें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
1- कर्नाटक में चुनाव 224 विधानसभा सीटों के लिए होगा. 10 मई को एक ही चरण में वोटिंग होगी. इसके परिणाम 13 मई को आएंगे.
2- कर्नाटक में फिलहाल 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं. वहीं 16,976 वोटर्स ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर हैं. 4,699 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं और 9.17 लाख ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. 5.55 लाख विकलांग मतदाता हैं.
3- 224 में से 36 आदिवासी और 15 दलित समुदाय के लिए आरक्षित सीटें हैं. पहली बार कर्नाटक में 12.15 लाख 80 वर्ष से अधिक और 5.55 लाख बेंचमार्क पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए घरेलू मतदान की सुविधा होगी.
4- 224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी. 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारी करेंगी.
5- कर्नाटक में इस बार का सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों पार्टियों ने सत्ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगाया है. लेकिन कर्नाटक का रिकॉर्ड रहा है कि यहां 38 सालों में किसी भी पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं हुई. ऐसे में इस बार बीजेपी सत्ता में वापस लौट पाएगी या नहीं, ये देखना काफी रोचक होगा.
12:34 PM IST