Karnataka Election 2023: 224 सीटों के लिए मतदान जारी, सीएम बोम्मई और निर्मला सीतारमण समेत इन बड़े नेताओं ने डाला वोट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, निर्मला सीतारमण और येदुरप्पा समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाला. यहां जानिए चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट.
224 सीटों के लिए मतदान जारी, सीएम बोम्मई और निर्मला सीतारमण समेत इन बड़े नेताओं ने डाला वोट
224 सीटों के लिए मतदान जारी, सीएम बोम्मई और निर्मला सीतारमण समेत इन बड़े नेताओं ने डाला वोट
कर्नाटक की 224 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. आज कर्नाटक की सत्ता का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, निर्मला सीतारमण और येदुरप्पा समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाला.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्होंने बेंगलुरु के विजय नगर में वोट डाला. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री और शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई वोट डालने के लिए यहां एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए.
#WATCH | Karnataka CM and BJP candidate from Shiggaon assembly constituency, Basavaraj Bommai queues up at a polling booth here to cast his vote.#KarnatakaElections pic.twitter.com/kvTX5fQFBq
— ANI (@ANI) May 10, 2023
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वोट डालने के बाद सीएम बोम्मई ने कहा कि 'मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है. मुझे पता है कि मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा. कर्नाटक के लोग विकास के लिए मतदान करेंगे और भाजपा को पर्याप्त बहुमत मिलेगा.' वोट डालने से पहले उन्होंने कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | I've voted and done my duty towards democracy. It's a privilege to vote in my constituency. I will win by a record margin. People of Karnataka will vote for positive development and BJP will get a comfortable majority," says Karnataka CM Basavaraj Bommai… pic.twitter.com/4rumkWTJ7i
— ANI (@ANI) May 10, 2023
वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने मतदान किया. साथ ही कहा कि 'मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें. मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं. विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी.'
इन दिग्गज नेताओं के अलावा इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति भी वोट डालने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'हम बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे छोटों के साथ बैठें और उन्हें बताएं कि मतदान क्यों जरूरी है. मेरे माता-पिता ने यही किया.' वहीं लेखिका सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में मतदान किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है. मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी.'
#WATCH | "It is the responsibility of the elders to sit down with youngsters and advise them why voting is important. That's what my parents did," says Infosys founder Narayana Murthy#KarnatakaElections pic.twitter.com/k5zcpN3UQN
— ANI (@ANI) May 10, 2023
12:35 PM IST