Karnataka Election 2023: सही साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे तो कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' की तरह होगी कर्नाटक की सत्ता
Karnataka Election 2023 Result Analysis: पिछले एक दशक से कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. इन 10 सालों में तमाम राज्यों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. ऐसे में कर्नाटक की सत्ता कांग्रेस के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभर सकती है.
सही साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे तो कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' की तरह होगी कर्नाटक की सत्ता
सही साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे तो कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' की तरह होगी कर्नाटक की सत्ता
Karnataka Election 2023 Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग हो चुकी है. 13 मई शनिवार को ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. लेकिन अभी फिलहाल अगर एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालें तो ज्यादातर नतीजे यही कह रहे हैं कि कर्नाटक में इस बार कांग्रेस बाजी मार सकती है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो कर्नाटक की सत्ता कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' साबित हो सकती है. जानिए इससे कांग्रेस को क्या फायदा होगा.
क्यों कांग्रेस के लिए अहम है कर्नाटक की सत्ता?
पिछले एक दशक से कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. इन 10 सालों में तमाम राज्यों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. मौजूदा समय में कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए सिर्फ 6 राज्यों में है. इसमें भी हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही कांग्रेस की अपने दम पर सरकार है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इसी साल चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इन हालातों में अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है और कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होती है, तो इसका बड़ा असर होगा. आने वाले चुनावों में बीजेपी के खिलाफ उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
विपक्षी पार्टियों का भरोसा बढ़ेगा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके अलावा कांग्रेस के घटते जनाधार के कारण देश में उसकी छवि को नुकसान हुआ है. तमाम विपक्षी दल भी कांग्रेस पर खुलकर भरोसा नहीं जता पा रहे हैं. ऐसे में अगर अगर कांग्रेस कर्नाटक में बहुमत लेकर सरकार बनाती है, तो इससे विपक्षी पार्टियों का उस पर भरोसा बढ़ेगा. साथ ही बीजेपी के हाथों से दक्षिण भारत का एकमात्र दुर्ग छिन जाने से बीजेपी के लिए नई चुनौतियां खड़ी होंगी. इससे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को इसका फायदा उठाने का पूरा मौका मिल सकता है. इस तरह कहा जा सकता है कि अस्तित्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए कर्नाटक की सत्ता 'संजीवनी' साबित हो सकती है.
बीजेपी को होगा ये फायदा
कर्नाटक की सत्ता को पाने के लिए बीजेपी ने भी अपना पूरा जोर लगाया है. अगर भाजपा इस राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है, तो ये जीत उसके लिए बूस्टर डोज की तरह काम करेगी. इससे दक्षिण भारत में उसकी पकड़ मजबूत होगी. इस जीत का लाभ तेलंगाना में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में मिल सकता है. इसी साल तेलंगाना में भी चुनाव होने वाला है. इसके अलावा इस साल अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का आत्मविश्वास और प्रबल होगा.
12:29 PM IST