कर्नाटक चुनाव में द केरला स्टोरी की एंट्री, पीएम मोदी बोले- 'आंतकवाद का पैदा हुआ एक नया भयानक रूप'
PM Narendra Modi on The Kerela Story: कर्नाटक चुनाव में फिल्म द केरला स्टोरी की एंट्री हो गई है. बल्लारी में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए द केरला स्टोरी का जिक्र किया. जानिए द केरला स्टोरी पर क्या बोले पीएम मोदी.
PM Modi on The Kerala Story: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी की एंट्री हुई है.पीएम मोदी ने कर्नाटक के बल्लारी में हुई जनसभा में फिल्म द केरल स्टोरी का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा कि समाज को अंदर से खोखला करने की कोई आवाज नहीं होती है. वहीं, पीएम मोदी ने सूडान में भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन कावेरी का जिक्र करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया.
PM Modi Karnataka Rally: आतंकवाद का एक नया रूप आया सामने
पीएम मोदी ने जनसभा में द केरला स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा, 'बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है. बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है.'
#WATCH | 'The Kerala Story' film is based on a terror conspiracy. It shows the ugly truth of terrorism and exposes terrorists' design. Congress is opposing the film made on terrorism and standing with terror tendencies. Congress has shielded terrorism for the vote bank: PM… pic.twitter.com/qlUQlc3qQf
— ANI (@ANI) May 5, 2023
पीएम का हमला- 'कांग्रेस ने नहीं दिया देश का साथ'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन कावेरी के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था लेकिन, भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी. हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी-ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल हो रहा था. ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया.'
The situation of civil war in Sudan is such that even big countries refused to evacuate their citizens from there, but the Government of India was engaged in its efforts. We conducted Operation Kaveri and brought back our people from such places where it was difficult to reach by… pic.twitter.com/n7dwYUUktk
— ANI (@ANI) May 5, 2023
कांग्रेस ने आतंक के आगे टेके घुटने
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आंतकवाद के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बकौल पीएम मोदी, 'कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है. कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है. भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है.'
05:37 PM IST