Janmashtami 2024: मथुरा में दो दिन होगा जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन, जानिए किस दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मनेगा त्योहार
Janmashtami 2024 in Janmabhoomi: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दो दिन 26 अगस्त और 27 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे आपको किस दिन ये पर्व मनाना चाहिए. जन्मभूमि का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
Janmashtami 2024 Date: जन्माष्टमी को लेकर हर बार संशय की स्थिति रहती है क्योंकि अक्सर ये त्योहार दो दिन मनाया जाता है. इस बार भी ये संशय बना हुआ है क्योंकि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दो दिन 26 अगस्त और 27 अगस्त को मनाया जाएगा. 26 अगस्त को ये पर्व श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmasthan) में मनाया जाएगा, वहीं 27 अगस्त को श्रीकृष्ण की लीलास्थली वृंदावन में मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आपको तारीख को लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो यहां जान लें इसके बारे में.
जानिए क्या है ज्योतिषाचार्य का कहना
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है अष्टमी तिथि 26 अगस्त की सुबह 3 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी और देर रात 02:19 बजे तक रहेगी. 26 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र दोपहर में 3:54 बजे से शुरू हो जाएगा जो अगले दिन दोपहर 3:37 तक रहेगा. ऐसे में जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को सोमवार के दिन मनाया जाएगा. वैसे भी गृहस्थ परिवारों में आमतौर पर उसी दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है, जिस दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मनाते हैं.
जन्मभूमि पर जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाएंगे, ऐसे में ये त्योहार हमें भी 26 अगस्त को ही मनाना चाहिए. 26 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग भी लग रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग में आप जो भी काम करते हैं, वो पूरी तरह सिद्ध होते हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 3:54 से शुरू होगा और 27 तारीख की सुबह 6:00 बजे तक रहेगा.
इस साल श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इस साथ भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. हर बार की तरह इस साल भी सुबह की मंगल आरती से लेकर रात्रि जन्म अभिषेक तक भक्तों को दर्शन देंगे. रात में 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होगा और उन्हें पंचामृत से स्नान कराया जाएगा.
यहां देखें जन्मभूमि का लाइव प्रसारण
भक्त जन्मभूमि पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण डीडी नेशनल पर देख सकते हैं. वे इसे दूरदर्शन यूट्यूब चैनल पर जाकर ऑनलाइन भी देख सकते हैं. वहीं वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्मोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके बाद 28 अगस्त को बांके बिहारी मंदिर में नंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा.
03:09 PM IST