Islamic New Year 2023: भारत में कब से शुरू हो रहा इस्लामिक नव वर्ष? इन संदेशों के जरिए अपनों दें मुबारकबाद
Happy Islamic New Year 2023: इस साल भारत में मुहर्रम का महीना 20 जुलाई को शुरू होगा. इस खास मौके पर आप इन संदेशों के जरिए अपने परिवार के लोगों और करीबियों को नए साल की मुबारकबाद दे सकते हैं.
Image- Freepik
Image- Freepik
New Year of Islam: इस्लाम में नव वर्ष की शुरुआत मुहर्रम (Muharram 2023) के महीने से होती है. मुहर्रम को रमजान की तरह बेहद पवित्र महीना माना गया है. ये इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) का पहला महीना होता है. इस्लामिक कैलेंडर एक चंद्र कैलेंडर है, इस कारण से इस्लामिक नव वर्ष की तारीख में भी बदलाव होता रहता है. चांद दिखने के बाद ही मुहर्रम के महीने की शुरुआत होती है.
इस साल भारत में मुहर्रम का महीना (Muharram Month) 20 जुलाई को शुरू होगा. कल शाम 18 जुलाई को चांद का दीदार नहीं हुआ. ऐसे में मरकजी चांद कमेटी द्वारा ऐलान किया गया है कि चांद नजर न आने के कारण मुहर्रम की तारीख 20 जुलाई मुकर्रर की गई है. वहीं यौम-ए-आशूरा (Youm e Ashura 2023 in India) 29 जुलाई शनिवार को मनाया जाएगा. इस्लामिक नव वर्ष के इस खास मौके पर आप अपनों को खास अंदाज में मुबारकबाद दे सकते हैं.
Happy Islamic New Year 2023 Wishes and Messages
1. आज के चांद का हमें बेसब्री से इंतजार है
हमारी हर सांस उस घड़ी के लिए बेकरार है
नए साल का नया चांद जब फलक पर आएगा
खुदा आप पर अपना प्यार बरसाएगा.
इस्लामिक नए साल की मुबारकबाद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
2. रब से दुआ है यही, दिल की आवाज यही है
नए साल की शुरुआत में दिल का साज यही है
आप और आपके परिवार पर कुदरत का नेह बरसे
इस्लामिक साल की शुरुआत में रब से फरियाद यही है.
नया इस्लामिक साल आपको मुबारक हो
3. चांद की चांदनी आज नया नूर बरसाएगी
नए साल की शुरुआत नई उम्मीद लाएगी
चंद लम्हों की ही बात है मेरे दोस्त
फिर नए साल की मुबारक घड़ी आएगी
इस्लामिक नए साल की बहुत-बहुत मुबारकबाद
4. नए सूरज के साथ आंख खुली, नए चांद के लिए टकटकी बंधी
दिल की डोर भी एक-दूजे के प्यार में बंध जाए
नया साल कुछ ऐसी सौगातें लेकर आए.
आपको और आपके परिवार को इस्लामिक नव वर्ष की मुबारकबाद
5. वक्त मुबारक है, दिन मुबारक है
आपकी खुशहाली के लिए हमारी हर धड़कन मुबारक है
अल्लाह आपको इस साल में खूब बरकत दे
हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक हो.
6. इस्लामिक साल के खास मौके पर
खुदा से आपकी सलामती की फरियाद करते हैं
नया साल मुबारक!
7. नए चांद के साथ आपके जीवन में खुशियां आए
आपको और आपके परिवार को नए
साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
8. फूलों और कलियों को बहार मुबारक
परिंदों को ऊंची उड़ान मुबारक
आशिकों को उनका प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से इस्लामी नया साल मुबारक.
9. नए साल की इस मुबारक घड़ी पर
हम दिल से आपकी सलामती मांगते हैं
ये नया साल आपके जीवन में ढेर सारी
खुशियां लाए खुदा से यही मांगते हैं
इस्लामिक नया साल मुबारक हो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:32 PM IST