IRCTC करा रहा है 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, Father’s Day से शुरू होगी यात्रा...बुजुर्ग पिता को इससे बेहतर गिफ्ट और क्या देंगे आप!
आईआरसीटीसी (IRCTC) देशभर में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करा रहा है. 12 रात और 13 दिन के इस पैकेज की शुरुआत फादर्स डे के दिन यानी 16 जून से होने जा रही है. यहां जानिए पैकेज से जुड़ी तमाम जानकारी.
IRCTC Tour Package for Jyotirlinga Darshan: मदर्स डे बीत चुका है और अगले महीने यानी जून में फादर्स डे (Father’s Day 2024) मनाया जाएगा. हर साल इस दिन को जून के तीसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल फादर्स डे 16 जून को है. सुनने में तो लग रहा है कि अभी काफी दिन हैं, लेकिन अगर आप अपने पिता के लिए फादर्स डे के दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो अभी से प्लानिंग करनी होगी. ऐसे में हम आपको एक फादर्स डे के लिए बेहतरीन आइडिया (Father’s Day 2024 Gift Idea) देने जा रहे हैं.
दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) देशभर में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करा रहा है. पैकेज का नाम है- 07 JYOTIRLINGA YATRA (NZBG37). 12 रात और 13 दिन के इस पैकेज की शुरुआत फादर्स डे के दिन यानी 16 जून से होने जा रही है. फादर्स डे पर आपके बुजुर्ग पिता के लिए इससे बेहतर गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता. अगर आप भी इस पैकेज को बुक करवाकर पिता को फादर्स डे पर सरप्राइज देना चाहते हैं तो नोट कर लीजिए डीटेल्स-
अमृतसर से होगी पैकेज की शुरुआत
12 रातों और 13 दिन के इस पैकेज की शुरुआत अमृतसर से होगी. 16 जून की सुबह अमृतसर से भारत गौरव ट्रेन से यात्रियों को यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा. यात्रियों को 3AC क्लास में जर्नी का मौका मिलेगा. इस दौरान यात्रियों को छह अलग-अलग शहरों में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे.
इन ज्योतिर्लिंगों के कराए जाएंगे दर्शन
- द्वारका: नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और भेंट द्वारका
- वेरावल: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
- नासिक: त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
- औरंगाबाद: घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
- पुणे: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर
- उज्जैन: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
यात्रा में क्या-क्या रहेगा शामिल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
यात्रियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था इस पैकेज में ही शामिल है. आप स्टैंडर्ड और कंफर्ट जिस क्लास का टिकट लेंगे, उसके हिसाब से आपको होटल के एसी/नॉन एसी रूम और तमाम जगहों पर घुमाने के लिए एसी/नॉन एसी ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी. इस बीच आपको यात्रा के दौरान और होटल वगैरह में केवल शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. इन सबके साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस और सभी तरह के टैक्स भी इसमें शामिल होंगे. पैकेज की शुरुआत 31,260 रुपए से है. अधिक जानकारी के लिए आप www.irctctourism.com/ लिंक पर जा सकते हैं.
02:42 PM IST