IPL 2023: कहासुनी के बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक पर लगाया गया जुर्माना
आईपीएल ने एक बयान में कहा है कि लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है.
ANI Image
ANI Image
विराट कोहली (Virat Kohli), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और नवीन उल हक (Naveen ul Haq) के बीच सोमवार को कहासुनी होने के बाद उन पर सख्त एक्शन लिया गया है. आईपीएल आचार संहिता (IPL Code of Conduct) के उल्लंघन के लिए खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है. दोनों जुर्माने के तौर पर विराट कोहली और गौतम गंभीर की मैच की पूरी फीस काट दी गई है जबकि नवीन-उल-हक को 50 फीसदी जुर्माना देना होगा.
आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 के दोषी पाए गए
आईपीएल ने एक बयान में कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है.
आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के लेवल 1 के तहत दोषी पाए गए हैं. नवीन-उल-हक पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
ये था मामला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इतनी गर्मागर्मी हो गई कि मामला सोशल मीडिया पर भी गर्मा गया. Cricket Country की रिपोर्ट के अनुसार जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तब विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बातचीत हुई थी. इसके बाद गंभीर ने काइली मेयर्स जो विराट कोहली से बात कर रहे थे, को हाथ पकड़कर खींच लिया था.
इसके कुछ समय बाद गौतम गंभीर, विराट कोहली के पास अपने खिलाड़ियों के साथ आक्रामक अंदाज में बढ़े. इसमें कप्तान केएल राहुल भी शामिल थे, जो उन्हें रोक रहे थे. जब दोनों खिलाड़ी आमने-सामने पहुंच गए, तब ऐसा लगा कि कोहली जैसे गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शांत कर रहे हों. लेकिन तभी दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हो गई. इसके बाद सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा बीच में आए और दोनों को एक-दूसरे से अलग किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:20 PM IST