International Student's Day 2022: क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे, जानिए महत्व और इतिहास
International Student's Day 2022: हर साल 17 नवंबर को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को स्टूडेट्स विभिन्न तरीकों और पूरी एक्साइटमेंट के साथ मनाते हैं.
International Student's Day 2022: देश और दुनिया में छात्रों का क्या महत्व है ये तो सभी जानते हैं. शिक्षा प्राप्त करके छात्र भविष्य में अपना सपना पूरा करते हैं और कुछ बनकर दिखाते हैं. इनके ज्ञान पर हर देश का विकास निर्भर करता है. बता दें, हर साल 17 नवंबर को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को स्टूडेट्स विभिन्न तरीकों और पूरी एक्साइटमेंट के साथ मनाते हैं. क्या आप जानते हैं इस खास दिन को क्यों सेलिब्रेट किया जाता है और क्या है इसका इतिहास.
क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे?
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे दुनिया भर के स्टूडेंट्स के बीच बहुसंस्कृतिवाद, डाइवर्सिटी और सपोर्ट का उत्सव है. इस दिन की हिस्ट्री चेकोस्लोवाकिया देश की राजधानी प्राग से जुड़ी हुई है. 1939 में चेकोस्लोवाकिया के कुछ हिस्सों पर नाजियों का राज था. उस दिन प्राग के स्टूडेंट्स और वहां के टीचर्स ने नाजियों के खिलाफ एक प्रदर्शन किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस प्रदर्शन के दौरान नाजियों द्वारा चलाई गोलियों में एक स्टूडेंट की मृत्यु हो गई. इसके बाद भी प्रोटेस्ट जारी रहा है. 17 नवंबर, 1939 के दिन नाजी सैनिकों ने लगभग 1,200 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 9 छात्रों को फांसी दे दी गई थी. इसके बाद वहां के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया था. उन छात्रों की बहादुर को याद रखने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है.
इस दिन के बारे में ये बेहद महत्वपूर्ण है कि ये घटना 17 नवंबर, 1939 को हुई थी, लेकिन इसके 2 साल बाद लंदन में हुई इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में इस दिन यानी 17 नवंबर को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था.
क्यों है स्टूडेंट्स डे इतना महत्व
इस दिन को खास मनाने के लिए पूरी दुनिया में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं कई एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं. साथ ही इस दिन स्टूडेंट्स के अधिकारों को लेकर भी बात की जाती है और उन्हें जागरुक किया जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन सभी छात्रों को आसानी से शिक्षा मिल सकें, इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है.
10:23 AM IST