Anant Chaturdashi में मुंबई, ठाणे समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, IMD ने जारी की मौसम पर अहम अपडेट
Anant Chaturdashi, IMD Alert, Weather Update: अनंत चतुर्दशी का त्योहार आज मनाया जा रहा है. हालांकि, IMD ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट है.
Anant Chaturdashi, IMD Alert, Weather Update: देश भर खासकर महाराष्ट्र में आज अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. हालांकि, गणपति विसर्जन पर बारिश का साया है. IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ समेत महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, रत्नागिरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ठाणे में तीन दिन का येलो अलर्ट है. वहीं, रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट के अलावा अगले दो दिन में येलो अलर्ट है.
Anant Chaturdashi, IMD Alert, Weather Update: मुंबई में बिजली चमकने के साथ चलेगी आंधी
IMD के अनुसार मुंबई में 28 सितंबर 2023 को राजधानी मुंबई में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने की संभावना है. वहीं, 30 से 40 किमी प्रति घंटे से तेज हवाएं भी चलेगी. ठाणे में बिजली चमकने के साथ आंधी और भारी बारिश की संभावना है.रायगढ़ में आंधी और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होगी. महाराष्ट्र के पालघर जिले में आंधी की संभावनाएं है. इस दौरान बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है.
Maharashtra | IMD issued an Orange alert for Ratnagiri and a Yellow alert for Mumbai, Thane, Raigad and Palghar for September 28. pic.twitter.com/pd3f915MN8
— ANI (@ANI) September 27, 2023
Anant Chaturdashi, IMD Alert, Weather Update: रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
रत्नागिरी में भारी से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. जिले में भारी बारिश, बिजली चमकने और आंधी चलने की संभावना है. वहीं, 29 सितंबर को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. एक अक्टूबर 2023 को लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, मुंबई में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश होगी. रायगढ़ में 29 सितंबर को भी बारिश का येलो अलर्ट है. ठाणे में आज के अलावा 29 सितंबर को भी बारिश का येलो अलर्ट है. पालघर में 29 सितंबर को हल्की बारिश होगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अनंत चतुर्दशी के मौके पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी आज दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक मुंबई सिटी में भारी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई है. हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है. इसके अलावा एंबुलेंस को भी इससे छूट मिलेगी.
08:12 AM IST