Weekend पर जमकर भीगेगा Delhi-NCR, यूपी से महाराष्ट्र तक अलर्ट, जानिए देश के तमाम हिस्सों में मौसम का हाल
IMD Weather Alert: मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम हिस्सों में बारिश के ये हालात अभी कुछ दिन ऐसे ही बने रहेंगे. वीकेंड पर मौसम सुहावना रहेगा. जानिए देश के तमाम हिस्सों में मौसम का हाल.
Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली है. शुक्रवार सुबह भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इग्नू के आस-पास, पीतमपुरा, नारायणा, प्रगति मैदान आदि तमाम इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम हिस्सों में बारिश के ये हालात अभी कुछ दिन ऐसे ही बने रहेंगे. वीकेंड पर मौसम सुहावना रहेगा. जानिए देश के तमाम हिस्सों में मौसम का हाल.
दिल्ली में अगले कई दिन बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कई दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा. इसके कारण आपका वीकेंड काफी अच्छा गुजरेगा. शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने के अनुमान हैं.वहीं 28 जुलाई रविवार और 29 जुलाई सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. 30 जुलाई से को भी मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं 31 जुलाई और 1 अगस्त को गरज के साथ बौछार पड़ सकती है या बारिश भी हो सकती है. इस बीच तापमान अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री तक बना रहेगा.
यूपी के तमाम शहरों के लिए अलर्ट
दिल्ली के अलावा इन दिनों उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों खासकर पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश हो रही है, बारिश से नदियां भी उफान पर हैं. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश का दौर बना रहेगा. IMD ने यूपी के 17 जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद के लिए अगले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में तीन दिन तक बारिश बनी रहेगी.
महाराष्ट्र में पुणे और मुंबई का हाल बेहाल
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
महाराष्ट्र की बात करें तो वहां पुणे और मुंबई में बारिश के चलते बुरा हाल है. पुणे में हाउसिंग सोसाइटी में घरों के अंदर पानी घुस गया है. मुंबई में बारिश के चलते यातायात पर असर पड़ा है. स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, खडकवासला बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पुणे का रिहायशी इलाका जलमग्न हो गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई, पुणे और रायगढ़ जिले के रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भी हाल काफी खराब है. यहां भारी बारिश हो रही है. बाढ़ और बारिश के कारण गुजरात में 63 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के सूरत, जूनागढ़ समेत सात जिलों का भी हाल काफी बुरा है.
01:16 PM IST