कचरे को रिसाइकिल करके कैसे बनता है कागज, आपने देखा है कभी? बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो
आपने कचरे को रिसाइकिल करने की बात सुनी होगी, लेकिन क्या कभी अपनी आंखों से देखा है कि कचरे को रिसाइकिल करके कागज तैयार कैसे किया जाता है? बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.
कचरे को रिसाइकिल करके कैसे बनता है कागज, आपने देखा है कभी? बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो
कचरे को रिसाइकिल करके कैसे बनता है कागज, आपने देखा है कभी? बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो
कचरेवाला रोजाना जब आपके घर से कचरा लेने आता है, तो आपसे सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डालने के लिए कहता है. वो इसलिए क्योंकि इस कचरे से भी कई उपयोगी चीजें तैयार की जाती हैं. गीले कचरे से वर्मी कंपोस्ट, खाद, बिजली वगैरह बनायी जाती है, तो सूखे कचरे को रिसाइकिल करके कागज आदि तमाम जरूरी चीजें बनाई जाती हैं.
आपने भी कचरे को रिसाइकिल करने की बात सुनी होगी, लेकिन क्या कभी अपनी आंखों से देखा है कि कचरे को रिसाइकिल करके कागज तैयार कैसे किया जाता है? अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कचरे को रिसाइकिल करके कागज की नई शीट तैयार की जाती है.
इस कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो
हर्ष गोयंका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए एक अच्छा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है- 'यह देखना दिलचस्प है कि कचरे से कागज कैसे बनाया जाता है... इस तरह के प्रयास ही दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएंगे!'
Fascinating to see how paper is made out of waste…. it is efforts like this which will make the world a better place! pic.twitter.com/d1IYVRPYYD
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 2, 2023
क्या है वीडियो में
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में आपको दिखेगा कि कैसे कचरे को एक मशीन में ट्रांसफर किया जाता है. इसके बाद इसे लिक्विड से सॉलिड सब्सटेंस में कन्वर्ट किया जाता है. इसके बाद इसे धूप में सुखाया जाता है. फिर मैन्युअल रूप से दूसरी मशीन में ट्रांसॅर करके इसके खुरदरे किनारों को काटकर फिनिशिंग की जाती है. इसके बाद पूरी तरह से तैयार कागज को एक जगह पर इकट्ठा कर लिया जाता है. सोशल मीडिया पर हर्ष गोयनका के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:11 PM IST