Plan Your Abroad Trip: कम बजट में करना चाहते हैं विदेश की सैर, इन टिप्स को करें फॉलो
अपने विदेशी टूर की प्लानिंग करने से पहले किसी ट्रैवल एजेंसी या ट्रैवल पैकेज ऑफर करने वाली कंपनी से कॉन्टेक्ट करें. टूर पैकेज से आपको ट्रैवल टिकट से लेकर होटल तक में कई ऑफर मिलते हैं, जो आपकी यात्रा को किफायती बनाता है.
Image Source: Freepik
Image Source: Freepik
Plan Your Abroad Trip: घूमने का शौक रखने वाले भारतीय विदेश की यात्रा जरूर करने की इच्छा रखते हैं. पैसों के चक्कर में विदेश घूमने का सपना पूरा नहीं हो पाता क्योंकि इसके लिए अच्छी खासी कीमत खर्च करनी पड़ती है. विदेश की यात्रा और भारत घूमने में काफी अंतर है. विदेश में करंसी में बदलाव के कारण यहां चीज़ें भारत के मुकाबले महंगी होती हैं, जिससे कुछ लोग अपने बजट और खर्चों के चलते ना चाहते हुए भी ट्रिप पर जाने का प्लान नहीं बना पाते हैं. आज हम आपको ऐसे अब्रोर्ड ट्रैवलिंग टिप्स (Abroad travelling tips) बताने जा रहे हैं, जिससे आप कम खर्चे में बेहतरीन ट्रिप का मज़ा ले सकते हैं.
1. बजट बनाएं
सबसे पहले आप एक बजट लिस्ट बनाएं फिर आप जिस जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, वहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट, फेमस फूड और किराए जैसी कुछ चीजों की जानकारी जरूर इकठ्ठा कर अपने बजट से मिलाएं और फिज़ूल खर्चों, जैसे 5 स्टार होटल, बिजनेस क्लास एयर टिकट आदि को मैनेज करें.
2. टूर पैकेज देखें
अपने टूर की प्लानिंग करने से पहले किसी ट्रैवल एजेंसी या ट्रैवल पैकेज ऑफर करने वाली कंपनी से कॉन्टेक्ट करें. टूर पैकेज से आपको ट्रैवल टिकट से लेकर होटल तक में कई ऑफर मिलते हैं, जो आपकी यात्रा को किफायती बनाता है.
3. पहले से बुकिंग करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच कर होटल ढूंढ़ना काफी मुश्किल और घाटे का सौदा हो सकता है. इसलिए ट्रिप प्लान करने के साथ ही उस जगह के सभी ऑनलाइन होटल को चेक कर लें और अपने बजट, लोकेशन व कम्फर्ट के मुताबिक होटल की ऑनलाइन बुकिंग कर लें.
4. फॉरेक्स कार्ड (Forex card)
जब आप अपने साथ कैश लेकर जाते है तो आपको करेंसी एक्सचेंज करवाने पर कुछ शुल्क देना पड़ता है. इसलिए विदेशी यात्रा करने के लिए फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल जरूर करें. इस कारेड से यूजर किसी भी देश की करेंसी के साथ प्री-लोड कर सकते है. उस देश की करेंसी का उपयोग वस्तुओं को खरीदने या खर्चे के लिए कर सकते है.
5. लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल
विदेशों में टैक्सी का इस्तेमाल महंगा हो सकता है इसलिए घूमने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा वहां के लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, इससे आप अपनी ट्रिप को किफायती बना सकते हैं और वहां के लोकल कल्चर से ज्यादा जुड़ पाएंगे.
6. पीक सीज़न में जाने से बचें
अगर आप अपने बजट के अंदर यात्रा करना चाहते हैं तो किसी त्योहार या हॉलिडे पर जाने से बचें. इन दिनों टिकट से लेकर होटल तक में चीज़ें काफी महंगी हो जाती हैं और बजट से ज्यादा का खर्चा हो सकता है.
7. लोकल खाने का रूख करें
पैसे बचाने के लिए आप वहां के लोकल खाने का रूख कर सकते हैं. आमतौर पर टूरिस्ट जगहों पर रेस्टोरेंट काफी महंगे होते हैं. इसलिए रेस्टोरेंट को अवॉयड कर आप लोकल फूड खा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST