Happy Baisakhi 2023: तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते..बैसाखी पर अपने करीबियों को खास मैसेज के साथ दें लख-लख बधाइयां
Happy Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी का पर्व सिक्ख समुदाय के बीच नव वर्ष के तौर पर भी सेलिब्रेट होता है. माना जाता है कि सिक्खों के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) ने पवित्र खालसा पंथ (Khalsa Panth) की स्थापना की थी.
Happy Baisakhi 2023 Messages: आज शुक्रवार को धूमधाम से बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है. बैसाखी कृषि से जुड़ा त्योहार है जो वैशाख के महीने में आता है. इस कारण इस दिन को कुछ लोग वैशाखी (Vaisakhi 2023) भी कहते हैं. वैशाख महीने में रबी की फसल की कटाई होती है. घर में नए अन्न आने की खुशी में ये पर्व मनाया जाता है. पंजाब और हरियाणा में बैसाखी की खूब धूम होती है. इसके अलावा बैसाखी का पर्व सिक्ख समुदाय के बीच नव वर्ष के तौर पर भी सेलिब्रेट होता है. माना जाता है कि सिक्खों के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) ने पवित्र खालसा पंथ (Khalsa Panth) की स्थापना की थी. आज 14 अप्रैल को मेष संक्रान्ति के मौके पर बैसाखी के पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में आप अपने करीबियों को मैसेज भेजकर बैसाखी की शुभकामना दे सकते हैं.
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते,
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते.
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी.
Happy Baisakhi 2023
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
बैसाखी की बधाइयां
नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह.
Happy Baisakhi 2023
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
सभी के सिर पर सदा बना रहे,
वाहे गुरु का हाथ.
बैसाखी की ढेरों बधाइयां
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ.
हैप्पी बैसाखी 2023
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर,
आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां.
Happy Baisakhi 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:00 AM IST