Independence Day 2024 Wishes: देशभक्ति का जज्बा जगा देंगे ये संदेश, 15 अगस्त पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें
15th August Wishes: देश को आजादी ऐसे ही नहीं मिली, इसके पीछे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के दिन-रात के संघर्ष, बलिदान और अथक प्रयास हैं. स्वतंत्रता दिवस का दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, देशप्रेम और बहादुरी को सलाम करने का दिन है.
Independence Day 2024 Messages and Quotes: 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था, इसलिए हर साल इस दिन देश अपना आजादी का जश्न मनाता है. ये आजादी हमें आसानी से नहीं मिली. इसके पीछे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के दिन-रात के संघर्ष, बलिदान और अथक प्रयास हैं. स्वतंत्रता दिवस का दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, देशप्रेम और बहादुरी को सलाम करने का दिन है. इस साल 15 अगस्त को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है. ऐसे में आप अपने करीबियों और दोस्तों को कुछ ऐसे मैसेज भेज सकते हैं जो उनके अंदर भी देशभक्ति का जज्बा जगा देंगे.
15 अगस्त को भेजें ये मैसेज
- दें सलामी इस तिरंगे को,जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,जब तक तुझमें जान है.
भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
- न भूलेगा देश कभी वह नजारा,
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला,
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी,
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन.
Happy Independence Day 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- भारत के उन वीरो को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान.
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा,
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
- भारतीय होने पर करो गर्व,
मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर में तिरंगा लहराओ.
Happy Independence Day 2024
- कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
- काश मरने के बाद भी वतन के काम आता
शहीदों के दुनिया में अपना भी नाम आता
हंस के लुटा देते जान इस वतन के लिए
कोई फिक्र नहीं होती गर ऐसा मुकाम आता.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
- Wishing you a joyful Independence Day filled with pride and happiness for our great nation!
- Happy 15th August! May our country always thrive with peace and prosperity.
- May the flag of our nation always fly high and inspire us. Have a great Independence Day!
- Celebrating our freedom and the heroes who made it possible. Wishing you a Happy 15th August
- Ask not what your country can do for you. Ask what you can do for your country.
07:01 AM IST