Ganapath: ए हीरो इज बॉर्न का ट्रेलर हुआ रिलीज, अमीरों-गरीबों के बीच की दीवार गिराएंगे टाइगर श्रॉफ
Ganapath Trailer: विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ और कृति के साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे. फिल्म से टाइगर का नया लुक कुछ ऐसा है, जिसमें वह बॉक्सिंग मैच की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. देखिए एक्टर्स का धांसू लुक.
Ganapath Trailer: मचअवेटेड फिल्म 'गणपत- ए हीरो इज बॉर्न' (Ganapath a hero is born) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह डायस्टोपियन फ्यूचरिस्टिक वर्ल्ड में ले जाता है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैं.
2 मिनट 27 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत साइबर सिटी के शहरी परिदृश्य से होती है. इसमें शहर के खंडहरों को दिखाया गया है और यहां वॉयस ओवर शुरु होता है, जोकि टाइगर के बारे में बताता है. वॉयसओवर में कहा जाता है कि एक दिन एक ऐसा योद्धा पैदा होगा, जो अमर होगा. वो अमीरों और गरीबों की बीच की दीवार गिराएगा. वो योद्धा मरेगा नहीं सिर्फ मारेगा.
धाकड़ अंदाज में दिखीं कृति सेनन
इसके बाद साइबरपंक प्रोडक्शन डिजाइन और एलिमेंट्स के शॉट्स आते हैं, इसके बाद बॉडी के क्लोज़-अप शॉट्स के साथ टाइगर को दिखाया जाता है. ट्रेलर में कृति भी एक्शन करती नजर आ रही हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन की स्क्रीन पर दमदार एंट्री होती है. नए पोस्टर में कृति सेनन का लुक भी देखने लायक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ और कृति के साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे. फिल्म से टाइगर का नया लुक कुछ ऐसा है, जिसमें वह बॉक्सिंग मैच की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. पहले जारी किए पोस्टर में भी टाइगर को बॉक्सिंग मैच के बैकग्राउंड में दिखाया गया था, जिससे साफ है कि फिल्म की कहानी में बॉक्सिंग को बड़े पैमाने पर दिखाया जाएगा.
टाइगर श्रॉफ का दिखा ऐसा अंदाज
ट्रेलर में बिग बी कहते हैं कि अमीरों को उनके प्लान की भनक लग गई है और उनके लीडर को सिर्फ पैसों से मतलब है. इस कहानी की एक नई शुरुआत होती है. टाइगर श्रॉफ दुश्मनों से बदला लेने के लिए गुड्डू से गणपत बन जाते हैं. ट्रेलर में हाई प्रोडक्शन वैल्यू, बूमिंग साउंडस्केप, ग्रिपिंग बैकग्राउंड स्कोर, इसके मुख्य कलाकारों द्वारा शानदार परफॉर्मेंस के साथ पॉलिश वीएफएक्स शामिल हैं.
पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के सहयोग से 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' प्रस्तुत कर रहा है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है. यह फिल्म 20 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है.
पैन इंडिया फिल्म होगी 'गणपत'
'गणपत' फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल हैं. फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:49 PM IST