7 से 10 सितंबर के बीच यूपी से दिल्ली आने की है प्लानिंग तो जरा ठहर जाएं, जी-20 समिट के चलते कम संख्या में चलेंगी बसें
अगर आप 7 से 10 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाएं, वरना दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप 7 से 10 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाएं, वरना दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल जी-20 समिट के चलते उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखने का निर्णय किया है. इस बारे में क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद की ओर से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक खुर्जा, बुलन्दशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद, कौशाम्बी, गाजियाबाद, आनन्द विहार और कश्मीरी गेट दिल्ली को पत्र लिखा है. दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन और प्रवेश पर प्रतिबन्ध के कारण सामान्य यातायात प्रभावित होने की आशंका के चलते योगी सरकार ने ये निर्णय लिया है.
पुलिस और जिला प्रशासन की एडवाइजरी का करें पालन
पत्र में कहा गया है कि इस दौरान विशेष रूप से लोनी बॉर्डर और दिल्ली कश्मीरी गेट की ओर आने और जाने वाली सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में सभी को निर्देशित किया जाता है कि तमाम मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन को सीमित रखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस के सम्पर्क में रहें व समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों के द्वारा जारी एडवाईजरी का अनुश्रवण करते रहें, जिससे सामान्य यातायात प्रभावित न हो एवं परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रभावी रूप से चलता रहे. ये भी कहा गया है की इस सम्बन्ध में काउन्सलिंग और नोटिस बोर्ड के जरिए अपने चालकों और परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए जाएं.
9 और 10 सितंबर को हो रही है जी-20 समिट
बता दें कि जी -20 की 18वीं समिट इस साल 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है. जी-20 समिट की मेजबानी पहली बार भारत करने जा रहा है. ये शिखर सम्मेलन पहली बार भारत में होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. दिल्ली को सजाया जा रहा है. ग्लोबल इकोनॉमी में करीब 80 फीसदी से ज्यादा का प्रतिनिधित्व करने वाले जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए एक बड़ा मौका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:08 AM IST