February Movie Release: लाल सलाम से लेकर तेरी बातों में... फरवरी में सिनेमाघरों में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
February Movie Release 2024: फरवरी को सिनेमाघरों में रजनीकांत की लाल सलाम से लेकर शाहिद कपूर-कृति सैनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सहित कई सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
February Movie Release 2024: फरवरी का महीना सिनेमाप्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर बॉलीवुड के चहेते शाहिद कपूर की फिल्में इस महीने रिलीज होने वाली है. इसके साथ यामी गौतम और विद्युत जामवाल भी अपनी जबरदस्त एक्शन फिल्मों को लेकर आ रहे हैं. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)
शाहिद कपूर और कृति सैनन की साइंस-फिक्शन रोमांटिक ड्रामा 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें शाहिद एक रोबोटिक्स इंजीनियर की भूमिका में हैं, जो कि एक AI रोबोट (कृति) से शादी करता है. फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
लाल सलाम
रजनीकांत की 'लाल सलाम' भी 9 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें रजनीकांत एक बड़ा कैमियो निभाते नजर आएंगे. लाल सलाम को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने निर्देशित किया है, जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं. एआर रहमान ने फिल्म में म्यूजिक दिया है.
क्रैक (Crakk)
'क्रैक' एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में हैं. यह 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आर्टिकल 370 (Article 370)
यामी गौतम की एक्शन से भरपूर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में यामी को कश्मीर में आतंक और भ्रष्टाचार से लड़ते हुए एक उग्र अवतार में दिखाया गया है.