HBO फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर से फ्री में देख सकेंगे GOT, हाउस ऑफ ड्रैगंस जैसे कंटेंट, जानें कैसे
Warner Bros Discovery Jio Cinema Agreement: एचबीओ फैंस के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से आप देश में 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'दी लास्ट ऑफ अस' जैसे पॉपुलर कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं. जानिए कैसे.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Warner Bros Discovery Jio Cinema Agreement: एचबीओ मैक्स के डिज्नी प्लस हॉटस्टार से समझौता खत्म होने के बाद लोगों को भारत में इसके पॉपुलर कंटेंट जैसे 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'दी लास्ट ऑफ अस' देखना मुश्किल हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर से आप इन सारे कंटेंट को भारत में बड़ी आसानी से देख सकते हैं. वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और वायकॉम 18 ने गुरुवार को एक मल्टी ईयर समझौते का ऐलान किया है, जिसके बाद आप अगलने महीने से Jio Cinema पर HBO, MAX Original और वॉर्नर ब्रदर्स के कंटेंट को स्ट्रीम कर सकेंगे.
भारतीय दर्शकों को नहीं करना होगा इंतजार
एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया कि एचबीओ ओरिजिनल, मैक्स ओरिजिनल और वार्नर ब्रदर्स टेलीविज़न सीरीज़ को भारत में दर्शक उसी दि देख लेंगे, जिस दिन इसे अमेरिका में प्रीमियर किया जाएगा. इसके लिएअब उन्हें इंतजार नहीं करना होगा. इस पार्टनरशिप में डिजिटल और लीनियर के एक्सक्लूसिव कंटेंट का अधिकार शामिल है और दोनों कंपनियों के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा, क्योंकि वे अपने दर्शकों को वर्ल्ड क्लास कंटेंट देना चाहते हैं.
भारतीय दर्शक फिर से देख पाएंगे ये पॉपुलर शो
इस सौदे में HBO के 'House of The Dragon', 'The Last of Us', 'Succession' और 'The White Lotus', के वर्तमान और भविष्य में आने सीज़न शामिल हैं. इसके साथ ही ऐसे अन्य लोकप्रिय शो में 'Euphoria' और 'Perry Mason' भी शामिल हैं। समझौते के हिस्से के रूप में HBO लाइब्रेरी टाइटल जैसे 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'सेक्स एंड द सिटी' और 'वीप' भी शामिल हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
जेजे की ओर से 'एंड जस्ट लाइक दैट...', 'पीसमेकर' और 'द फ्लाइट अटेंडेंट' समेत मैक्स ओरिजिनल सीरीज, 'ड्यून: द सिस्टरहुड', 'द बैटमैन' स्पिनऑफ 'द पेंगुइन' और 'डस्टर' जैसे प्रीमियर अब्राम्स और लाओटोया मॉर्गन, साथ ही वार्नर ब्रदर्स. 'ईस्ट न्यूयॉर्क' और 'गोथम नाइट्स' जैसी टेलीविजन सीरीज भी भारतीय दर्शक देख पाएंगे.
वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के इंडिया प्रेसीडेंट क्लेमेंट श्वेबिग (Clement Schwebig) ने कहा, "Warner Bros Discovery के ब्रांड भारतीय दर्शकों के बीच में काफी पॉपुलर हैं और हम HBO, Max Original और Warner Brothers के कंटेंट को भारतीय दर्शकों के बीच लाने के लिए Viacom18 के साथ समझौता करने पर काफी प्रसन्न हैं."
श्वेबिग ने कहा, "यह नया समझौता दक्षिण एशिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है क्योंकि हम अधिक प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं और हमारे क्षेत्रीय व्यवसाय के पैमाने को और मजबूत करते हैं."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:08 PM IST