WAR 2 के लिए YRF ने खेला बड़ा दांव, ऋतिक रोशन के सामने सुपर विलेन के रूप में होंगे Jr NTR
WAR 2: अपनी स्पाई यूनिवर्स की फिल्म War 2 के लिए YRF ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को कास्ट किया है.
WAR 2: यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म War 2 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. प्रोडक्शन हाउस YRF ने इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ साउथ सिनेमा के हीरो और RRR के बाद पैन इंडिया सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को कास्ट किया है. फिल्म में दोनों सितारों के बीच बड़ी टक्कर फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाली है. इसके पहले War में भी ऋतिक रोशन के सामने टाइगर श्रॉफ ने टक्कर दी थी. बता दें कि YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 (War 2) को ब्रह्मास्त्र फेम वाले अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) डायरेक्ट करेंगे.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि YRF ने War 2 की कास्टिंग में बड़ा उलटफेर किया है. इसमें ऋतिक रोशन के साथ Jr NTR होंगे. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.
IT’S OFFICIAL… HRITHIK - JR NTR IN ‘WAR 2’… #YRF pulls off a casting coup… #HrithikRoshan and #JrNTR will share screen space for the first time in #War2… #AyanMukerji directs. #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/rGu8Z3Nzs7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023
बड़ा हो रहा YRF स्पाई यूनिवर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के साथ YRF ने अपने स्पाई यूनिवर्स का भी ऐलान किया था, जिसमें सलमान खान की Tiger फ्रेंचाइजी, ऋतिक रोशन की War और पठान को शामिल किया गया है. इस यूनिवर्स की चार फिल्में रिलीज हो चुकी है.
ये हैं स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्में
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि स्पाई यूनिवर्स में अभी सलमान खान (Salman Khan) की Tiger 3, ऋतिक रोशन की War2 और टाइगर वर्सेज पठान आने वाली है
2019 में आई थी WAR
सिद्धार्थ आनंद (Siddarth Anand) द्वारा निर्देशित 'War' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने 2019 में रिलीज के सात दिनों के भीतर 200 करोड़ की कमाई की. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:23 AM IST