WAR 2: Tiger 3 के पहले YRF ने किया बड़ा धमाका, SPY Universe में कबीर की होगी वापसी, ब्रह्मास्त्र से भी है लिंक
WAR 2: टाइगर 3 के पहले यशराज फिल्म्स (YRF) ने फैंस के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. YRF ने बताया कि ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी WAR2 को डायरेक्ट करेंगे.
WAR 2: यशराज फिल्म्स (YRF) के महत्वकांक्षी स्पाई यूनिवर्स सीरीज की लेटेस्ट फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई. पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है. स्पाई यूनिवर्स से अब टाइगर 3 (Tiger 3) रिलीज को बिल्कुल तैयार है. सलमान खान की इस फिल्म में शाहरुख खान भी एक कैमियो करने वाले हैं. लेकिन इन सबके बीच YRF ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है. स्पाई यूनिवर्स में एक बार फिर से ऋतिक रोशन यानी की 'कबीर' की वापसी होने वाली है. प्रोडक्शन हाउस YRF ने वॉर के सीक्वेल WAR 2 का ऐलान कर दिया है. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं और Hrithik Roshan एक बार फिर से इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए चुने गए हैं.
टाइगर 3 के बाद आएगी WAR 2
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की पुष्टि ट्विटर पर की. उन्होंने लिखा, "बिग डेवलपमेंट... अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) YRF के लिए 'वॉर 2' (WAR 2) का निर्देशन करेंगे... ऋतिक रोशन ने पुष्टि की... आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को वॉर 2 निर्देशित करने के लिए साइन किया है... YRF स्पाई यूनिवर्स की 7वीं फिल्म, जो टाइगर 3 के आगे की फिल्म होगी. ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका निभाएंगे."
BIGGG DEVELOPMENT… AYAN MUKERJI TO DIRECT ‘WAR 2’ FOR YRF… HRITHIK ROSHAN CONFIRMED… #AdityaChopra signs #AyanMukerji to direct #War2… The 7th film in the #YRF Spy Universe, which will follow the events of #Tiger3.#HrithikRoshan will essay the principal lead role. pic.twitter.com/CirvtbBASD
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2023
2019 में आई थी WAR
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिद्धार्थ आनंद (Siddarth Anand) द्वारा निर्देशित 'War' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने 2019 में रिलीज के सात दिनों के भीतर 200 करोड़ की कमाई की. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है.
स्पाई यूनिवर्स में आ चुकी हैं ये फिल्में
YRF की स्पाई यूनिवर्स में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान आ चुकी है. इस यूनिवर्स की अगली फिल्म टाइगर3 (Tiger 3) इस साल के अंत में आने वाली है. वहीं टाइगर वर्सेज पठान और WAR 2 भी आगे आएंगी.
YRF SPY UNIVERSE…
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2023
⭐️ #EkThaTiger
⭐️ #TigerZindaHai
⭐️ #War
⭐️ #Pathaan
Forthcoming Films…
⭐️ #Tiger3
⭐️ #War2
⭐️ #TigerVsPathaan#YRFSpyUniverse pic.twitter.com/533rabc4IL
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:47 PM IST