Tu Jhooti, Mein Makkar Box Office collection Day 1: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार होली के मौके पर रिलीज हो गई है. पहले दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. कोरोना के बाद होली के मौके पर पहले दिन सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि, फिल्म अक्षय कुमार की केसरी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है लेकिन, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पहले दिन की इतनी कमाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बुधवार आठ मार्च को रिलीज हुई फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म को होली के त्योहार की छुट्टियों से काफी फायदा मिला है. हालांकि, मुंबई में होली एक दिन पहले (सात मार्च) को मनाई गई. इस कारण फिल्म को थोड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा. कोरोना से पहले साल 2020 में होली के मौके पर बागी 2 रिलीज हुई थी. फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 

नेशनल चेन्स पर ऐसा रहा प्रदर्शन

नेशनल चेन्स पर तू झूठी, मैं मक्कार फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने पीवीआर में 3.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. INOX में फिल्म का कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपए रहा. सिनेपॉलिस में फिल्म ने 1.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. ऐसे में नेशनल चेन्स के जरिए फिल्म की कुल कमाई 7.85 करोड़ रुपए है. साल 2023 में तू झूठी, मैं मक्कार पठान के बाद नेशनल चेन्स पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. पठान ने पहले दिन नेशनल चेन्स पर 27.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म केसरी ने 21.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 153 करोड़ रुपए से अधिक रहा था. साल 2018 में होली के मौके पर रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म परी ने पहले दिन 4.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 2017 में रिलीज हुई आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां ने 12.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.