Tiger 3 Diwali Box Office Prediction: देशभर में दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है. ये त्योहार बॉक्स ऑफिस के लिए भी काफी अहम माना जाता है. दिवाली में कई सुपरस्टार की फिल्में रिलीज हुई है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है. हालांकि, कोविड के बाद से फिल्म इंडस्ट्री की दिवाली फीकी रही है. साल 2020 में कोविड के कारण कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. साल 2021 में दिवाली के मौके पर सूर्यवंशी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 190 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद साल 2022 में राम सेतु ने निराश किया था. साल 2023 में सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री और ट्रेड पंडितों को उम्मीदें है कि टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस का दो साल का सूखा खत्म करेगी.

Tiger 3 Diwali Box Office Prediction: पहले दिन 30 करोड़ रुपए से 40 करोड़ रुपए हो सकती है कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइगर 3 12 नवंबर 2023 को रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पहले दिन 30 से 40 करोड़ रुपए की रेंज में कमाई करेगी. सलमान खान के स्टारडम और टाइगर फ्रेंचाइजी की ब्रैंड वैल्यू के कारण फिल्म ज्यादा भी कमाई कर सकती है. वहीं, अगले तीन दिन 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. आठ दिन में टाइगर 3 भारत में 350 करोड़ रुपए नेट कमाई कर सकती है. पहले हफ्ते फिल्म की कमाई पठान और जवान की तरह होगी.

Tiger 3 Diwali Box Office Prediction: 500 करोड़ रुपए से 700 करोड़ रुपए तक हो सकती है लाइफटाइम कमाई 

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक टाइगर 3 लाइफटाइम 500 करोड़ रुपए से 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. टाइगर 3 को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो 700 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और इंटरनेशनल मार्केट में एक हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग पांच नवंबर 2023 से शुरू होगी. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से UA सर्टिफिकेशन मिला है. फिल्म की अवधि दो घंटे 33 मिनट और 38 सेकंड है. 

Tiger 3 Diwali Box Office Prediction: आठ साल बाद दिवाली में सलमान खान की वापसी

दिवाली में सलमान खान की फिल्म आठ साल बाद रिलीज हो रही है. इससे पहले साल 2015 में दिवाली के मौके पर प्रेम रत्न धन पायो रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 218 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. साल 2017 में गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ रुपए की कमाई की थी. गौरतलब है कि टाइगर 3 पॉपुलर टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. इस फ्रेंचाइजी के दोनों पहले पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहे थे.