Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya की कमाई में दूसरे दिन आया बड़ा उछाल, विदेशी में भी फिल्म ने गाड़े झंडे
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल आया है. फिल्म ने दूसरे दिन डबल डिजिट में कमाई की है. जानिए दूसरे दिन कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल आया है. शनिवार को फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है. भारत के अलावा विदेशों में भी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अमेरिका में शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. जानिए दूसरे दिन कितना किया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office: दूसरे दिन किया 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन, वर्ल्डवाइड कमाई में आया बड़ा उछाल
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने दूसरे दिन 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 07.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दो दिन में फिल्म ने 17.52 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई 28 करोड़ रुपए से 30 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. भारत के अलावा वर्ल्डवाइड तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया ने 34.06 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office: विदेशों में भी पहले दिन किया बेहतरीन कलेक्शन, कबीर सिंह को छोड़ा पीछे
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने विदेशों में कबीर सिंह को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने अमेरिका में पहले दिन 2.65 करोड़ रुपए, यूएई और खाड़ी देशों में 1.66 करोड़ रुपए, ऑस्ट्रेलिया में 44 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. इसके अलावा फिल्म ने न्यूजीलैंड और फिजी में 17.98 लाख रुपए, इंग्लैंड में 41.93 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में पहले दिन विदेशों में फिल्म की कुल कमाई 5.81 करोड़ रुपए हुई है.
आपको बता दें कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 70 से ज्यादा देशों में 12 हजार से ज्यादा लोकेशन में रिलीज हो रही है. फिल्म को विदेश में 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वेलेंटाइन वीक के अलावा आने वाले दिनों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज ने होने से फिल्म की कमाई को काफी फायदा हो सकता है.