Veer Savarkar, Madgaon Express Box Office Collection Day 1: रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतांत्र्य वीर सावकर ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही अपने कदम जमा चुकी शैतान और योद्ध के बावजूद रणदीप हुड्डा की फिल्म ने मजबूती से डटी हुई है.  वहीं, दूसरी तरफ स्वतांत्र्य वीर सावकर के साथ रिलीज हुई कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को बॉक्स ऑफिस पर एक के साथ एक फ्री टिकट का फायदा मिला है. जानिए कितना हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन.

Veer Savarkar Box Office Day 1 Collection: पहले दिन स्वतांत्र्य वीर सावरकर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्वतांत्र्य वीर सावरकर के हिंद वर्जन ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म को महाराष्ट्र से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, बाकी जगह ट्रेंड बेहद कम है. फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. हालांकि, बिजनेस को काफी ज्यादा बढ़ना होगा. तभी फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा अंकिता लोखंडे अहम रोल में हैं. रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में कदम रखा है. 

Madgaon Express Box Office Day 1: मडगांव एक्सप्रेस के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

मडगांव एक्सप्रेस ने पहले दिन 1.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को एक टिकट के साथ एक फ्री ऑफर का फायदा मिला है. दोपहर के बाद फिल्म की शोज की ऑक्यूपेंसी बेहतर हुई है. यूथ ऑडियंस को फिल्म पसंद आ रही है. दूसरे दिन बाय वन गेट वन फ्री ऑफर का फायदा दूसरे दिन भी मिल रहा है. हालांकि, इस ऑफर के लिए केवल सीमित टिकट्स हैं. हालांकि, रविवार और होली की छुट्टी के दिन ये ऑफर लागू नहीं रहेगा.

स्वतांत्र्य वीर सावकर और मडगांव एक्सप्रेस दोनें के लिए पहला हफ्ता काफी अहम होने जा रहा है. 29 मार्च 2024 को तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की फिल्म क्रू रिलीज हो रही है. क्रू के टेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.