Srikant Box Office, First Weekend: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत तेजी से बॉक्स ऑफिस से सारे मिथकों को तोड़ रही है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही दर्शकों की अच्छी माउथ पब्लिसिटी की झलक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद 11 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. साथ ही दूसरे दिन फिल्म की कमाई लगभग दोगुनी हो गई है. 

Srikant Box Office, First Weekend: तीन दिन में 11.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक श्रीकांत ने तीसरे दिन यानी रविवार को 5.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन श्रीकांत ने 2.41 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 4.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. तीन दिन में श्रीकांत ने कुल 11.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म का ज्यादातर बिजनेस अर्बन सेंटर से आ रहा है. श्रीकांत के लिए चौथे दिन यानी सोमवार का दिन बेहद अहम है. सोमवार का दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भविष्य तय करेगा. 

Srikant Box Office: 25.59 फीसदी रही है ऑक्यूपेंसी, नहीं दिया है एक के साथ एक फ्री टिकट ऑफर  

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक रविवार को फिल्म की 25.59 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही है. श्रीकांत फिल्म के मेकर्स ने एक के साथ एक टिकट फ्री की घोषणा नहीं की है. मई में बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान जैसी फिल्मों ने ये ऑफर दिया था. श्रीकांत को हॉलीवुड फिल्म किंगडम ऑफ प्लानेट ऑफ द एप्स से टक्कर मिल रही है. वहीं, मई में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा श्रीकांत को मिल सकता है. 31 मई 2024 को राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज हो रही है.

श्रीकांत फिल्म एक बायोपिक है जो दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है. श्रीकांत फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इसके अलावा ज्योतिका और आलिया फर्नीचरवाला भी अहम रोल में हैं. श्रीकांत फिल्म को तुषार हिरानंदानी ने डायरेक्ट किया है.