रिलीज से पहले शैतान के बिके एक लाख से ज्यादा टिकट्स, एडवांस बुकिंग से हुआ इतना कलेक्शन
Shaitaan Movie Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म शैतान आठ मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जानिए फिल्म की एडवांस बुकिंग का हाल, कितना कर सकती है शैतान कुल कलेक्शन.
Shaitaan Movie Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म शैतान आठ मार्च को रिलीज हो रही है. इससे पहले की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म से ट्रेड पंडितों और बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं. एडवांस बुकिंग में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में पहले दिन फिल्म का पहला दिन डबल डिजिट में कमाई करना लगभग तय माना जा रहा है.
Shaitaan Movie Box Office Collection: 1 लाख 10 हजार बिक चुके हैं टिकट्स, एडवांस बुकिंग से किया 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन
एडवांस बुकिंग में अभी तक शैतान के कुल 1 लाख 10 हजार टिकट्स बिक चुके हैं. गुरुवार दोपहर तीन बजे तक फिल्म की एडवांस बुकिंग के जरिए लगभग 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. प्री सेल्स के जरिए 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म की प्री सेल्स सैम बहादुर और ड्रीम गर्ल 2 की तरह है. हालांकि, सैम बहादुर एक बायोपिक थी, ड्रीम गर्ल कॉमेडी और शैतान हॉरर फिल्म है. शुक्रवार आठ मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी है, जिसका फायदा फिल्म को मिलेगा.
Shaitaan Movie Box Office Collection: पहले दिन हो सकती है फिल्म की कुल कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक शैतान पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. हॉरर और सुपरनेचुरल फिल्म के लिए ये काफी अच्छा टोटल है. फिल्म को सुबह के शो में अच्छे रिव्यू मिले तो 15 करोड़ रुपए की कमाई भी पहले दिन कर सकती है. छोटे शहर और बड़े शहरों में फिल्म की कमाई अच्छी हो सकती है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक शैतान पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपए से 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक शैतान की कमाई काफी हद तक पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती है. फिल्म को यदि जनता से अच्छा रिव्यू मिलता है तो ये 150 करोड़ रुपए से 160 करोड़ रुपए की लाइफटाइम कमाई कर ब्लॉकबस्टर भी हो सकती है. शैतान केवल भारत में ही तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.