Shaitaan Box Office Prediction, Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म शैतान आठ मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट और ट्रेड पंडितों को फिल्मों से काफी उम्मीद है. शैतान फिल्म में अजय देवगन के अलावा ज्योतिका और आर.माधवन अहम रोल में है. हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान फिल्म को सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिला है. साथ ही ये फिल्म दो घंटे 12 मिनट 15 सेकंड है. जानिए कितना हो सकती है फिल्म की कमाई.

Shaitaan Box Office Prediction, Advance Booking: पहले दिन हो सकती है डबल डिजिट में कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई शैतान पहले दिन को डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. शुक्रवार को फिल्म 10 से 12 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. हॉरर और सुपरनेचुरल फिल्म के लिए ये काफी अच्छा टोटल है. फिल्म को सुबह के शो में अच्छे रिव्यू मिले तो 15 करोड़ रुपए की कमाई भी पहले दिन कर सकती है. छोटे शहर और बड़े शहरों में फिल्म की कमाई अच्छी हो सकती है. 

Shaitaan Box Office Prediction, Advance Booking:  पहले वीकेंड कर सकती है 50 से 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन 

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक शैतान पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपए से 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, ये काफी हद तक पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करता है. फिल्म को यदि जनता से अच्छा रिव्यू मिलता है तो ये 150 करोड़ रुपए से 160 करोड़ रुपए की लाइफटाइम कमाई कर ब्लॉकबस्टर भी हो सकती है. शैतान केवल भारत में ही तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को पहले से ही जमी फिल्म आर्टिकल 370 से टक्कर मिलेगी.

शैतान फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले दिन 1.51 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म के पहले दिन के 6802 शोज के अभी तक कुल 66290 टिकट्स बिक चुके हैं. शैतान महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म को तीन दिन की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिल सकता है.